Ajinkya Rahane CSK: चेन्नई ने रहाणे पर बोली लगाने से पहले धोनी से ली थी सलाह, मिला था ये एक लाइन का जवाब
Advertisement
Advertisement
Ajinkya Rahane CSK: अजिंक्य रहाणे आईपीएल 2023 में अपने खेल के चलते इन दिनों काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं. चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हुए इस बल्लेबाज ने तूफानी अंदाज में रन जुटाकर सभी को हैरान कर दिया. 50 लाख रुपये की बेस प्राइस में चेन्नई का हिस्सा बने अजिंक्य रहाणे के पिछले दो आईपीएल सीजन खराब रहे थे. इसके चलते उन्होंने इस बार ऑक्शन के लिए बेस प्राइस भी घटा दी थी. मगर चेन्नई ने इस खिलाड़ी में भरोसा किया और अब उन्हें फायदा भी मिल रहा है. वे नंबर तीन पर खेलते हुए छह मैच में 44.80 की औसत और 189.90 की स्ट्राइक रेट से 224 रन बना चुके हैं. इसमें दो अर्धशतक शामिल है.
रहाणे के लिए आईपीएल 2023 ऑक्शन में दांव लगाने से पहले चेन्नई सुपर किंग्स के मैनेजमेंट ने एमएस धोनी के साथ बात की थी. उनसे पूछा गया था कि रहाणे को लेकर उनके क्या विचार है. धोनी ने उन्हें लेने पर सहमति जताई थी. क्रिकबज़ को सीएसके के सीईओ काशी विश्वनाथन ने बताया, जब मैंने उनसे पूछा तो एमएस ने मुझसे कहा था, अगर आप उसे ले लेते हो तो इससे अच्छा कुछ नहीं होगा. इसी वजह से हमने रहाणे के लिए बोली लगाई थी. रहाणे आईपीएल में दूसरी बार धोनी के साथ खेल रहे हैं. पहले 2016 और 2017 के सीजन में दोनों राइजिंग पुणे सुपर जायंट्स टीम का हिस्सा थे. 2016 में तो धोनी ही इस टीम के कप्तान थे. यहां पर रहाणे ने 30 पारियों में 33 से ऊपर की औसत और 122.79 की स्ट्राइक रेट के साथ 862 रन बनाए थे.
पिछले दो आईपीएल में बुरी तरह नाकाम रहे थे रहाणे
धोनी और सीएसके का रहाणे पर बोली लगाना काफी चौंकाने वाला फैसला रहा है. इस बल्लेबाज का टी20 क्रिकेट में प्रदर्शन औसत सा रहा है. भारत के लिए खेले 20 टी20 इंटरनेशनल में उनकी औसत 113.29 की रही थी. पिछले आईपीएल में वे कोलकाता नाइट राइडर्स का हिस्सा थे. यहां पर वे सात मैच में 103.9 की स्ट्राइक रेट से 133 रन जुटा सके थे. बाद में हैमस्ट्रिंग के चलते वे बाहर हो गए थे. इससे पहले 2020 और 2021 में वे दिल्ली कैपिटल्स के साथ थे. यहां पर 2021 में उन्हें केवल दो मैच मिले थे जिनमें वे आठ रन बना पाए थे. 2020 में आठ पारियों में 105.60 की स्ट्राइक रेट से 113 रन बना पाए थे.
2019 में किया था प्रभावित
2019 का आईपीएल वह आखिरी सीजन था जिसमें रहाणे का प्रदर्शन उल्लेखनीय रहा था. इसमें उन्होंने 13 पारियों में 137.89 की स्ट्राइक रेट से 393 रन बनाए थे. वह अपनी टीम की ओर से सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज थे. तब उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 63 गेंद में 105 रन की पारी खेली थी. अब लग रहा है कि रहाणे आईपीएल 2023 से अपने टी20 करियर को नई ऊंचाइयां प्रदान करेंगे.
ये भी पढ़ें
Prithvi Shaw : 6 मैच 47 रन, बुरे दौर से क्यों गुजर रहे हैं पृथ्वी शॉ, बचपन के कोच ने कहा - जब गंभीर और सहवाग सभी उसे...
KKR IPL 2023: कोलकाता नाइट राइडर्स के धाकड़ खिलाड़ी ने एक मैच खेलने के बाद छोड़ा आईपीएल, जानिए क्यों लिया फैसला
Exclusive | सीमेंट की पिच, प्लास्टिक बॉल, कैसे तूफानी बल्लेबाज बने यशस्वी जायसवाल, कोच ने बताया स्पेशल ट्रेनिंग प्लान
Advertisement