Akash Madhwal : 'बुमराह की अपनी जगह है, मैं बस...', 'पंजा' जड़ने वाले आकाश मधवाल ने बताया जीत का प्लान

Akash Madhwal : 'बुमराह की अपनी जगह है, मैं बस...', 'पंजा' जड़ने वाले आकाश मधवाल ने बताया जीत का प्लान

आईपीएल 2023 (IPL) के क्वालीफायर मुकाबले में अपनी तेज गेंदबाजी से 29 साल के आकाश मधवाल (Akash Madhwal) ने कहर बरपा डाला. आकाश ने 3.3 ओवर यानि 21 गेंदों पर सिर्फ पांच रन दिए और लखनऊ सुपर जायंट्स के पांच बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखा डाला. जिससे 183 रनों के लक्ष्य का पीछा करने वाली लखनऊ की टीम 101 रन ही बना सकी और उसे 81 रनों से हार का सामना करना पड़ा. मुंबई की जीत के बाद अब आकाश ने अपना गेंदबाजी प्लान बताते हुए जसप्रीत बुमराह का भी नाम ले डाला.

 

मौके का था इंतजार 


आकाश आईपीएल इतिहास में सबसे बेहतरीन स्पेल डालने वाले पहले अनकैप्ड भारतीय तेज गेंदबाज बन गए हैं. मुंबई के लिए आईपीएल प्लेऑफ़ में प्लेयर ऑफ़ द मैच बनने के बाद आकाश ने कहा, "मैं बस लगातार प्रैक्टिस करता जा रहा था और खुद को मिलने वाले मौके का मुझे काफी बेसब्री से इतंजार था. जब मैंने इंजीनियरिंग की उसी समय से मैं टेनिस बॉल क्रिकेट खेल रहा था. क्योंकि यही मेरा पैशन था. हालांकि इंजीनियरिंग से एक मदद मिली कि कोई भी चीज जल्दी सीख लेता हूं."

 

बुमराह को लेकर आकाश ने क्या कहा?


आकाश ने आगे यॉर्कर गेंदों को लेकर कहा, "मैं इसकी भी काफी प्रैक्टिस करता था और जब मौका मिला तो मैंने मैदान पर करके दिखाया. मुझे खुद पर गर्व फील हो रहा है. लेकिन अभी मुझे और बेहतर बनना है." जसप्रीत बुमराह से उनकी तुलना की गई तो आकाश ने अंत में कहा कि बुमराह भाई की अपनी पेस है और उनकी अपनी जगह है. मैं बस अपना रोल निभाने की कोशिश कर रहा हूं. मेरे लिए निकोलस पूरन का विकेट सबसे बेस्ट था.

 

13 विकेट ले चुके हैं आकाश 



मुंबई इंडियंस के लिए अपने आईपीएल करियर का पहला सीजन खेलने वाले आकाश मधवाल अब स्टार बन गए हैं. मुंबई के लिए वह अभी तक आईपीएल 2023 के सात मैचों में 12.84 की औसत और 7.76 की इकॉनमी से 13 विकेट अपने नाम कर चुके है. अब मुंबई की टीम गुजरात गुजरात टाइटंस के खिलाफ क्वालीफायर-2 का मुकाबला खेलने मैदान में उतरेगी. मुंबई और चेन्नई के बीच फैंस को अगर आईपीएल 2023 का खिताबी मुकाबला जीतना है तो फिर आकाश को अब अहमदाबाद के मैदान में भी गेंदबाजी से कहर बरपाना होगा. 

 

ये भी पढ़ें : -

'जब 8 रन मिलेंगे तब मारूंगा 100 मीटर का छक्का', रोहित शर्मा अपनी टी20 बैटिंग बदलने को तैयार, बोले- एंकर का रोल खत्म
GT vs CSK 1st Qualifier ने जियो सिनेमा पर तोड़ा दर्शकों का रिकॉर्ड, ढाई करोड़ लोगों ने एक साथ देखा मैच