दुबई में जारी अबू धाबी टी20 लीग (Abu Dhabi T10) के क्वालीफायर-1 में उसी खिलाड़ी ने हैट्रिक लेकर धमाल मचा डाला. जिसे आईपीएल फ्रेंचाइजी सनराइजर्स हैदराबाद ने अपनी टीम के लायक नहीं समझा और रिलीज कर डाला. अब वेस्टइंडीज के इसी धाकड़ गेंदबाज अकील हुसैन (Akeal Hosein) ने टी10 के क्वालीफायर-1 में दो ओवर में 6 रन देकर पांच विकेट चटकाए और टीम को 41 रन की जीत से अपनी टीम न्यूयॉर्क स्ट्राइकर्स को फाइनल का टिकट दिला डाला.
न्यूयॉर्क स्ट्राइकर्स ने बनाए 121 रन
अबू धाबी टी20 लीग के क्वालीफायर-1 में सैम्प आर्मी टीम के कप्तान फाफ डू प्लेसी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. इसे जवाब में न्यूयॉर्क स्ट्राइकर्स के लिए रहमनुल्लाह गुरबाज ने 28 गेंदों में चार चौके और पांच छ्हक्के से 56 रनों की बेमिसाल पारी खेली. जिससे कीरोन पोलार्ड की कप्तानी वाली न्यूयॉर्क स्ट्राइकर्स ने पहले खेलते हुए 10 ओवरों में 5 विकेट पर 121 रन बनाए.
अकील हुसैन ने चटकाई हैट्रिक
122 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सैम्प आर्मी टीम पर पहले ही ओवर में अकील हुसैन कहर बनकर बरसे और उन्होंने पारी की तीसरी, चौथी और पांचवीं गेंद पर लगातार तीन विकेट चटका डाले. अपनी हैट्रिक के दौरान हुसैन ने एंड्रीज़ गूस, डेवाल्ड ब्रेविस और इब्राहिम जादरान को अपना शिकार बनाया. ये तीनो खिलाड़ी अपना खाता तक नहीं खोल सके. जिससे एक रन पर सैम्प आर्मी के तीन विकेट गिर गए थे. इस हैट्रिक से फाफ डू प्लेसी की टीम उबर नहीं सकी और 10 ओवरों में 9 विकेट पर 80 रन ही बना सकी. जबकि अकील ने दो ओवर के स्पेल में 6 रन देकर 5 विकेट का पंजा जड़ डाला. इसके साथ ही वह टी10 लीग में हैट्रिक लेने वाले आठवें गेंदबाज भी बन गए हैं.
ये भी पढ़ें :-