अमेरिका में जारी मेजर लीग क्रिकेट (Major League Cricket) में आंद्रे रसेल ने तूफानी पारी खेली. लेकिन पंजाब किंग्स के लिए आईपीएल 2023 में खेलने वाले ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मैथ्यू शार्ट ने दमदार बल्लेबाजी से रसेल की लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स को हारने पर मजबूर कर डाला. रसले ने नाइट राइडर्स के लिए 37 गेंदों में 6 चौके और 6 छक्के से 70 रन की नाबाद पारी खेली. जिससे उनकी टीम ने 20 ओवरों में 7 विकेट पर 175 रन बनाए. जवाब में मैथ्यू शार्ट ने 35 गेंदों में तीन चौके और एक छक्के से 43 रनों की पारी खेली और बाकी बल्लेबाजों के सहयोग से उनकी टीम ने 18.1 ओवर में ही 4 विकेट के नुकसान पर 177 रन बनाकर 6 विकेट से मैच को अपने नाम कर डाला.
रसेल ने मचाया धमाल
मॉरिसविले के चर्च स्ट्रीट पार्क में वाशिंगटन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी. इसके जवाब में नाइट राइडर्स के एक समय 68 रन पर ही चार बल्लेबाज पवेलियन जा चुके थे. संकट के समय बल्लेबाजी के लिए आंद्रे रसेल आए और उन्होंने धमाल मचा डाला. नंबर 6 पर बल्लेबाजी करने वाले रसेल ने चौके-छक्के बरसाना शुरू किया और महज 37 गेंदों में ही 6 चौके और 6 छक्के से 70 रनों की नाबाद पारी खेल डाली. जिससे नाइट राइडर्स की टीम ने 7 विकेट पर 175 रन बनाए. वाशिंगटन के लिए सबसे अधिक तीन विकेट कप्तान मोइसेस हेनरिक्स ने लिए.
शार्ट ने वाशिंगटन को जिताया
177 रनों के टारगेट को चेज करने आए वाशिंगटन के सलामी बल्लेबाज मैथ्यू शार्ट और एंड्रीज़ गूस के बीच 68 रनों की ओपनिंग में साझेदारी हो चुकी थी. तभी गूस 15 गेंदों में 5 चौके और दो छक्के से 40 रन बनाकर चलते बने. जबकि मैथ्यू शार्ट ने 35 गेंदों में तीन चौके और एक छक्के से 43 रन बनाए. हालंकि इन दोनों सलामी बल्लेबाजों ने आउट होने तक मैच को थोड़ा आसान बना दिया था. जिसके बाद ग्लेन फिलिप्स ने 19 गेंदों में एक चौके और दो छक्के से 29 रन बनाए. इस तरह वाशिंगटन ने 18.1 ओवरों में 4 विकेट पर 177 रन बनाते हुए 6 विकेट से जीत हासिल कर डाली.
ये भी पढ़ें :-
IND vs WI, Video : वेस्टइंडीज के विकेटकीपर पर विराट कोहली ने कसा तंज, कहा - मैं साल 2012 से दो रन...
यशस्वी जायसवाल ने फिफ्टी ठोककर किया करिश्मा, कर ली गावस्कर-गांगुली और द्रविड़ की बराबरी, रोहित शर्मा के साथ भी रचा इतिहास