IND vs ENG: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के पहले सेमीफाइनल में अफगानिस्तान और साउथ अफ्रीका का मुकाबला हुआ. इस मैच में अफ्रीकी टीम ने 9 विकेट से बाजी मारी. हार के बाद टूर्नामेंट में अफगानिस्तान का सफर खत्म हो गया है. लेकिन हार के बावजूद तेज गेंदबाज फजलहक फारूकी ने वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया था. फारूकी इस मैच में टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में एक एडिशन के दौरान सबसे ज्यादा विकेट निकालने वाले गेंदबाज बने. लेकिन उनका यह रिकॉर्ड कुछ ही घंटों में टूट सकता है. टीम इंडिया दूसरे सेमीफाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ उतरेगी. जहां पर अर्शदीप सिंह के पास फारूकी का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका होगा.
अर्शदीप तोड़ेंगे फारूकी का रिकॉर्ड
अफगानिस्तान के तेज गेंदबाज फजलहक फारूकी ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेमीफाइनल में 2 ओवर में 11 रन देकर 1 विकेट हासिल किया. टी20 वर्ल्ड कप 2024 में यह फारूकी का यह 17वां विकेट था. जिसके बाद वह एक एडिशन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. फारूकी के बाद लिस्ट में 16 विकेट लेने वाले वानिंदु हसरंगा और 15 विकेट लेने वाले अर्शदीप सिंह है. श्रीलंका के बाहर हो जाने के बाद हसरंगा के पास तो यह मौका नहीं हैं. लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ 3 विकेट लेकर अर्शदीप यह रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं.
17* - फजलहक फारूकी (AFG, 2024)
16 - वानिंदु हसरंगा (SL, 2021)
15 - अजंता मेंडिस (SL, 2012)
15 - वानिंदु हसरंगा (SL, 2022)
15 - अर्शदीप सिंह (IND, 2024)
अर्शदीप सिंह के लिए एक मैच में 3 विकेट निकालना मुश्किल काम नहीं हैं. वह पहले भी इस टूर्नामेंट में तीन बार ऐसा कर चुके हैं. अर्शदीप ने अमेरिका के खिलाफ 9 रन देकर 4 विकेट, अफगानिस्तान के खिलाफ 36 रन देकर 3 विकेट और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 37 रन देकर तीन विकेट चटकाए थे. वहीं पाकिस्तान के खिलाफ 1 और बांग्लादेश के खिलाफ 2 विकेट हासिल किए थे.
ये भी पढ़ें :-
भारत-पाकिस्तान मैच फिक्स करने पर बरसा इंग्लैंड का पूर्व खिलाड़ी, ICC को कोसते हुए जमकर सुनाई खरी-खोटी