टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने धारदार गेंदबाजी की. पूरे टूर्नामेंट के दौरान उन्होंने अपनी गेंदबाजी से कहर ढाया. अर्शदीप के आगे विरोधी बल्लेबाज टिक नहीं पा रहे थे. यही वजह है कि वह टीम इंडिया के टॉप विकेट टेकर भी रहे. फाइनल जीतने के बाद सभी खिलाड़ियों को मेडल पहनाकर उनका सम्मान किया जाता है. अर्शदीप सिंह ने यह मेडल अपने माता-पिता को पहनाकर उनका भी सम्मान किया. मैच के बाद अर्शदीप का परिवार उनसे मिलने मैदान पर पहुंचा और इस बीच जो कुछ भी हुआ उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
अर्शदीप ने जीता दिल
टीम इंडिया के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने के बाद अपने परिवार के साथ जश्न मनाया. इस जीत के जश्न में उनके माता-पिता भी साथ नजर आए. दोनों को देखते ही अर्शदीप ने अपना वर्ल्ड कप मेडल उतारकर उन्हें पहना दिया. अब इस पल का वीडियो को सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. जिसने भी इसे देखा उसका दिल भर आया. अर्शदीप के माता-पिता ने मेडल पहनकर फोटो भी खिंचवाया. आप भी देखें उनका यह वीडियो.
ये भी पढ़ें:
IPL: टीम इंडिया का दिग्गज क्रिकेटर बना RCB का बैटिंग कोच और मेंटॉर, 39वें जन्मदिन पर हुआ था रिटायर