टेस्ट क्रिकेट को नए 'बैजबॉल' अंदाज से खलने के लिए फेमस इंग्लैंड की टीम को हालांकि एशेज सीरीज के पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा. ऑस्ट्रेलियाई टीम ने इंग्लैंड के बैजबॉल को करारा जवाब देते हुए पहले टेस्ट मैच में रोमांचक अंदाज से दो विकेट से जीत हासिल की. इसके बाद अब इंग्लैंड के कोच ब्रैंडन मैकुलम में कहा कि उनकी टीम अपनी अटैकिंग एप्रोच में कोई भी बदलाव नहीं करने वाली है.
स्टोक्स के फैसले पर उठा सवाल
दरअसल, इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के पहले दिन उस समय पारी घोषित कर डाली. जब इंग्लैंड के लिए जो रूट 118 रन बनाकर नाबाद खेल रहे थे. जबकि इंग्लैंड की टीम 8 विकेट पर 393 रन बना चुकी थी. तभी इंग्लैंड के कप्तान स्टोक्स ने 78 ओवरों के बाद ही पहली पारी घोषित करके ऑस्ट्रेलिया को बल्लेबाजी का न्यौता दे डाला था. जिसके बाद इंग्लैंड की टीम को जब हार का सामना करना पड़ा तो स्टोक्स के इस फैसले पर सवाल उठने लगे और उन्हें आलोचनाओं का सामना भी करना पड़ा है.
इंग्लैंड की एप्रोच में नहीं होगा बदलाव
मैकुलम ने स्टोक्स के इस फैसले और इंग्लैंड की एप्रोच पर बीबीसी से बातचीत करते हुए कहा कि मुझे पूरा भरोसा है कि इंग्लैंड की टीम अपने प्लान पर कायम रहेगी. क्योंकि हम अब और अटैक से खेलने वाले हैं. हम जिस तरह से खेलते हैं. उससे हमारे अंदाज का पता चलता है. खिलाड़ियों ने जिस तरह से खेला है. उससे हमें उन पर गर्व भी है. मेरे हिसाब से लॉर्ड्स में हम और अधिक आत्मविश्वास के साथ मैदान में वापस आएंगे. हम हमेशा गेम को आगे लेकर जाने की कोशिश में रहते हैं.
लॉर्ड्स में होगा दूसरा टेस्ट
बता दें कि पांच टेस्ट मैचों की एशेज सीरीज में अब ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 1-0 से बढ़त हासिल कर डाली है. जिसके बाद एशेज का दूसरा टेस्ट मैच अब 28 जून से क्रिकेट के मक्का कहे जाने वाले लॉर्ड्स के मैदान में खेला जाएगा. इस टेस्ट मैच में बेन स्टोक्स की कप्तानी वाली इंग्लैंड टीम हार हाल में वापसी करना चाहेगी.
ये भी पढ़ें :-