Ashes 2023 : हेडिंग्ले मैदान पर इंग्लैंड के कोच ब्रेंडन मैक्कलम को गार्ड ने क्यों घुसने नहीं दिया, सामने आई वजह

Ashes 2023 : हेडिंग्ले मैदान पर इंग्लैंड के कोच ब्रेंडन मैक्कलम को गार्ड ने क्यों घुसने नहीं दिया, सामने आई वजह

इंग्लैंड में खेली जाने वली एशेज सीरीज (Ashes Series 2023) के दौरान अब एक बड़ी घटना सामने आई है. हेडिंग्ले में जारी तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन इंग्लैंड के मुख्य कोच ब्रेंडन मैक्कलम को सिक्योरिटी गार्ड ने रोक लिया था. जिसके बाद काफी बवाल मचा और मैक्कलम को गार्ड द्वारा ना पहचाने जाने पर गुस्सा भी आ गया था. इस घटना की जानकारी मीडिया रिपोर्ट के जरिए सामने आई है.

दरअसल, हेडिंग्ले टेस्ट मैच के पहले दिन जब स्टेडियम में एंट्री के लिए न्यूजीलैंड के पूर्व खिलाड़ी और इंग्लैंड टीम के कोच ब्रेंडन मैक्कलम गेट पर पहुंचे. उस समय गार्ड ने उन्हें रोक लिया. द टाइम्स यूके की रिपोर्ट के अनुसार मैक्कलम को इसलिए रोका गया था क्योंकि उनके पास एंट्री पाने वाला गेट पास नहीं था. लेकिन गार्ड उन्हें मैच के पहले दिन पहचान नहीं सका. मैक्कलम के साथ आए व्यक्ति ने बताया कि ये इंग्लैंड टीम की संभावनाओं के लिए काफी महत्वपूर्ण था. जिसके बाद टॉस की अनुमति दी गई.

मैक्ल्लम को आया गुस्सा 


इस तरह गार्ड के ना पहचानने और रोकने पर मैक्कलम अपना आप खो बैठे. जब गार्ड ने उनको एंट्री देने से पहले रेडियो के द्वारा जानकारी हासिल की तब तक मैक्कलम उन्हें साइड करके अंदर चले गए और कहा कि आपको बस इससे निपटना होगा. जिसके बाद ये मामला ठंडा पड़ गया था.  

 

ये भी पढ़ें :- 

IND vs AFG : भारत और अफगानिस्तान के बीच 6 महीने के लिए टली वनडे सीरीज, जानें कब होंगे ये मुकाबले

IND vs WI Test: पहले टेस्ट के लिए वेस्ट इंडीज टीम का ऐलान, 2 नए चेहरे शामिल, 20 महीने बाद धाकड़ स्पिनर की वापसी