West Indies Test Squad For India Series: वेस्ट इंडीज ने भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले के लिए 13 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है. इसमें किर्क मैकेंजी और अलिक अथनीज के रूप में दो नए चेहरे चुने गए हैं. दोनों बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं. ऑलराउंडर रहकीम कॉर्नवॉल और बाएं हाथ के स्पिनर जोमेल वारिकन की वापसी हुई है. कॉर्नवॉल नवंबर 2021 में श्रीलंका के खिलाफ गॉल टेस्ट के बाद पहली बार वेस्ट इंडीज टेस्ट टीम में आए हैं. पहला टेस्ट मैच डॉमिनिका में खेला जाएगा. अभी विंडीज टीम एंटीगा में प्री सीरीज कैंप में है. वह 9 जुलाई को डॉमिनिका के लिए रवाना होगी जहां पर 12 जुलाई से पहला टेस्ट शुरू होगा.
मुख्य चयनकर्ता डेसमंड हेंस ने दो नए चेहरों के सेलेक्शन के बारे में कहा, 'मैकेंजी और अथनीज ने बांग्लादेश के हालिया ए टीम के दौर पर बल्लेबाजी से प्रभावित किया था. इन दोनों युवा खिलाड़ियों ने अच्छे स्कोर बनाए थे और कमाल की परिपक्वता के साथ खेले थे. हमें विश्वास है कि उन्हें मौका मिलना चाहिए.'
बाएं हाथ के स्पिनर गुडाकेश मोती सेलेक्शन के लिए उपलब्ध नहीं थे. हेंस ने कहा, 'मोती नहीं है वह अभी रिहैबिलिटेशन में हैं और इससे वारिकन व कॉर्नवॉल के लिए स्पिन बॉलिंग विभाग में मौका बना है. दोनों ने पहले टेस्ट खेले हैं और वे अपना काम जानते हैं.'
सील्स और मेयर्स को नहीं मिली जगह
काइल मेयर्स और जायडन सील्स की टेस्ट टीम में वापसी नहीं हुई है. इस बारे में चीफ सेलेक्टर ने बताया, 'सील्स हमारे साथ कैंप में थे और उन्होंने सर्जरी के बाद अच्छी प्रोग्रेस की है. हालांकि हमें लगता है कि वह अभी वापसी के लिए तैयार नहीं है और हम इस समय उनको लेकर जोखिम नहीं लेना चाहते. काइल मेयर्स पर भी विचार हुआ लेकिन उन्हें छोटी-मोटी चोट है और बचाव यही है कि उनसे इस समय पांच दिन के मैच की मेहनत न कराई जाए.'
भारत के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए वेस्ट इंडीज की टीम
क्रेग ब्रेथवेट (कप्तान), जर्मेन ब्लैकवुड (उपकप्तान), अलिक अथनीज, टेगनरीन चंदरपॉल, रहकीम कॉर्नवॉल, जोशुआ डा सिल्वा, शनोन गेब्रियल,जेसन होल्डर, अल्जारी जोसफ, किर्क मैकेंजी, रेमन रीफर, कीमार रोच, जोमेल वारिकन.
रिजर्व- टेविन इमलाच, अकीम जॉर्डन.
ये भी पढ़ें
Tamim Iqbal Retirement: संन्यास लेने के 24 घंटे बाद तमीम इकबाल ने लिया यू-टर्न, बांग्लादेश की प्रधानमंत्री से मुलाकात के बाद बदला फैसला
TNPL : सचिन ने बल्ले से मचाया धमाल, 70 रनों की ताबड़तोड़ पारी से लाइका कोवई किंग्स को दिलाया फाइनल का टिकट
Warner vs Broad : स्टुअर्ट ब्रॉड बने वॉर्नर का 'काल', 17वीं बार पवेलियन भेज मैल्कम मार्शल के रिकॉर्ड को किया ध्वस्त, देखें Video