Tamim Iqbal Retirement: संन्यास लेने के 24 घंटे बाद तमीम इकबाल ने लिया यू-टर्न, बांग्लादेश की प्रधानमंत्री से मुलाकात के बाद बदला फैसला

Tamim Iqbal Retirement: संन्यास लेने के 24 घंटे बाद तमीम इकबाल ने लिया यू-टर्न, बांग्लादेश की प्रधानमंत्री से मुलाकात के बाद बदला फैसला

बांग्लादेश की टीम के कप्तान तमीम इकबाल (Tamim Iqbal Retirement) ने वर्ल्ड कप 2023 से लगभग तीन महीने पहले अचानक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से छह जुलाई 2023 को संन्यास का ऐलान कर दिया. इसके बाद अब उनकी मुलाकात जैसे ही बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना से हुई तो तमीम इकबाल ने यू-टर्न लेते हुए संन्यास के फैसले को वापस ले लिया है.


संन्यास का ऐलान करते हुए रोने लगे थे तमीम  


तमीम ने बांग्लादेश के ढाका में एक प्रेस कांफ्रेंस करते हुए अफगानिस्तान के खिलाफ जारी सीरीज के बीच में 6 जुलाई को संन्यास का ऐलान कर डाला था. इस प्रेस कांफ्रेंस के दौरान तमीम अपने संन्यास का ऐलान करते हुए रोने भी लगे थे. जिसके बाद वह बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना से मिले और अपने फैसले को वापस ले डाला है. माना जा रहा है कि शेख हसीना ने उन्हें खुद मिलने के लिए बुलाया था. शुक्रवार की दोपहर को तमीम की प्रधानमंत्री के साथ मीटिंग में उनकी पत्नी और बांग्लादेश के पूर्व कप्तान मशरफे मुर्तजा सहित बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष नजमुल हसन भी शामिल थे.

 

लिटन दास को चुना गया कप्तान 


अफगानिस्तान के खिलाफ पहले वनडे मैच में मिलने वाली हार के बाद तमीम ने संन्यास का ऐलान कर डाला था. इसके बाद आधी रात को बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष नजमुल ने तमीम के फैसले को बदलने का संकेत दे डाला था. वहीं तमीम के संन्यास का ऐलान करने के बाद बीसीबी ने बांग्लादेश का अंतरिम कप्तान लिटन दास को बना दिया था. जो अफगानिस्तान के खिलाफ दूसरे और तीसरे वनडे में कप्तानी करते हुए नजर आ सकते हैं. 

तमीम का प्रदर्शन 


तमीम की बात करें तो वह बांग्लादेश के लिए 241 वनडे मैचों में 14 शतक सहित 8313 रन, 70 टेस्ट मैचों में 5134 रन और 78 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 1758 रन बना चुके हैं. माना जा रहा है कि इसी साल 5 अक्टूबर से भारत में आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 खेला जाना है. जिसके लिए बांग्लादेश की टीम में अनुभवी सलामी बल्लेबाज तमीम इकबाल का होना बहुत जरूरी है. यही कारण है कि शायद प्रधानमंत्री से मिलने के बाद उन्होंने अपना फैसला वापस ले लिया है. 

 

ये भी पढ़ें :- 

Jeremy Lalrinnunga: जो था ओलिंपिक गोल्ड मेडल लाने का दावेदार वो क्यों हुआ नेशनल कैंप से बाहर, कैसे वेटलिफ्टिंग फेडरेशन को किया नाराज

Mitchell Marsh : 1389 दिन बाद टेस्ट क्रिकेट में की वापसी, शतक जड़कर रचा इतिहास, रिकी पोंटिंग के रिकॉर्ड को किया ध्वस्त