Ashes 2023, ENG vs AUS : इंग्लैंड के 'बैजबॉल' को ख्वाजा ने शतक से दिया करारा जवाब, ऑस्ट्रेलिया ने मैच में की दमदार वापसी

Ashes 2023, ENG vs AUS : इंग्लैंड के 'बैजबॉल' को ख्वाजा ने शतक से दिया करारा जवाब, ऑस्ट्रेलिया ने मैच में की दमदार वापसी

इंग्लैंड की धरती पर उस्मान ख्वाजा के पहले टेस्ट शतक से ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे दिन अंग्रेजों को माकूल जवाब दिया. ऑस्ट्रेलिया के लिए जहां डेविड वॉर्नर (9), मार्नस लाबुशेन (0) और स्टीव स्मिथ (16) कुछ नहीं कर सके. वहीं ख्वाजा ने एक छोर संभालते हुए दमदार शतकीय पारी खेली. जिससे ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के बैजबॉल अंदाज से पहली पारी में बनाए गए 393 रनों के जवाब में दूसरे दिन के अंत तक 5 विकेट खोकर  311 रन बना डाले. जिससे अब ऑस्ट्रेलियाई टीम पहली पारी में इंग्लैंड से 82 रन ही दूर रह गई है. ऑस्ट्रेलिया की वापसी में ख्वाजा का अहम योगदान रहा और 199 गेंदों में शतक जड़ने के बाद दिन के अंत तक वह 126 रन बनाकर नाबाद रहे. इंग्लैंड के लिए दूसरे दिन सबसे अधिक दो-दो विकेट स्टुअर्ट ब्रॉड और मोईन अली ही ले सके. जबकि जेम्स एंडरसन को 15 ओवर के स्पेल में एक भी विकेट नहीं मिला.

ब्रॉड ने दो गेंदों पर चटकाए दो विकेट 


ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे दिन 14 रन पर बिना किसी नुकसान के आगे खेलना शुरू किया. हालांकि उसकी शुरुआत सही नहीं रही और पहले दिन चार ओवर खेलने के बाद दूसरे दिन पारी के 11वें यानि दूसरे दिन के 7वें ओवर में इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्रॉड ने दो गेंदों में दो विकेट लेकर कहर बरपा डाला. ब्रॉड ने पारी के 11वें ओवर की पहली गेंद पर सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर को अपना शिकार बनाया. इस तरह साल 2013 के बाद से लेकर अभी तक वॉर्नर अब ब्रॉड की गेंद पर कुल 15वीं बार आउट हुए. वॉर्नर 27 गेंद में 9 रन बनाकर पवेलियन चले गए. इसके बाद अगली ही गेंद पर ऑस्ट्रेलिया के मार्नस लाबुशेन गोल्डन डक पर पवेलियन चले गए. इस तरह ऑस्ट्रेलिया को 29 रन के स्कोर पर दो लगातार बड़े झटके लगे.

67 रन पर गिरे तीन विकेट फिर हेड ने जड़ी फिफ्टी 


29 रन पर दो विकेट खोने के बाद भी हालांकि ऑस्ट्रेलियाई पारी संभली नहीं और स्टीव स्मिथ भी 16 रन के स्कोर पर इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स का शिकार बन गए. इस तरह ऑस्ट्रेलिया के 67 रन पर तीन विकेट गिर चुके थे. तभी ट्रेविस हेड ने ख्वाजा के साथ मिलकर पारी को संभाला और चौथे विकेट के लिए 81 रनों की साझेदारी निभा डाली थी. लेकिन इंग्लैंड ने फिर से वापसी की और मोईन अली ने दो साल बाद टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेकर वापसी करते हुए हेड को बड़े स्कोर की तरफ बढ़ने से रोक दिया. अली ने हेड को अपने जाल में फंसाया और दो साल बाद टेस्ट क्रिकेट में पहला विकेट चटकाया. हेड 63 गेंदों पर 8 चौके और एक छक्के से 50 रनों की पारी खेलकर चलते बने.

 

रूट ने भी जड़ा शतक 
मैच में इससे पहले इंग्लैंड ने जो रूट के नाबाद 118 रनों की शतकीय पारी से आठ विकेट पर 393 रनों के स्कोर पर पहली पारी घोषित कर डाली थी. जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने पहले दिन के अंत तक बिना विकेट गंवाए 14 रन बना डाले थे. 

 

ये भी पढ़ें :- 

WI vs IND : जिस मैदान पर कभी होती थी घोड़े और गधों की रेस, उसी मैदान से वेस्टइंडीज दौरे पर आगाज करेगी टीम इंडिया

Ishan Kishan : भारत की घरेलू दिलीप ट्रॉफी में क्यों नहीं खेल रहे हैं इशान किशन, सामने आया ‘प्लान’