IND vs ENG, R. Ashwin Run Out : भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच दूसरे दिन भी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी वाली टेस्ट टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया. लेकिन जब भारत के अनुभवी ऑफ स्पिनर आर. अश्विन (R. Ashwin) बल्लेबाजी करने मैदान में आए. लेकिन वह थोड़ी देर क्रीज पर बिता पाते इससे पहले ही जडेजा की गलती से असमंजस के चलते वह रनआउट होकर झुंझलाते हुए पवेलियन चले गए. यही घटना अब सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रही है.
जडेजा की गलती का अश्विन बने शिकार
दरअसल, टीम इंडिया ने मैच के दूसरे दिन एक विकेट के नुकसान पर 119 रन बनाने के साथ आगे खेलना शुरू किया. भारत के लिए यशस्वी जायसवाल (80) और केएल राहुल (86) ने दमदार पारी खेली. जिससे टीम इंडिया ने एक समय तक 6 विकेट के नुकसान पर 356 रन बना डाले थे. इसके बाद अश्विन मैदान में आए और पारी के 91वें ओवर की तीसरी गेंद पर हल्क्के हाथ से शॉट्स खेलकर उन्होंने सिंगल लेना चाहा. इस पर जडेजा पहले क्रीज से आगे निकले लेकिन बाद में नॉनस्ट्राइक एंड पर वापस आ गए. जबकि अश्विन तब तक जडेजा के पास आ गए थे और उनके लिए वापस जाना मुश्किल हो चला था. इस असमंजस का शिकार अश्विन बने और वह 11 गेंदों में एक रन बनाकर रन आउट होते ही जडेजा पर गुस्से से भड़कते नजर आए.
ये भी पढ़ें :-
Exclusive: राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा में नहीं पहुंच पाने की जैवलिन किंग नीरज चोपड़ा ने बताई वजह, कहा- चाहता तो था लेकिन...
Padma Awards: रोहन बोपन्ना, जोशना चिनप्पा समेत इन 7 खिलाड़ियों को मिलेगा पद्मश्री सम्मान, पूरी लिस्ट जानें
बड़ी खबर: मैरीकॉम ने संन्यास की अफवाह को किया खारिज, बोलीं-गलत तरीके से मेरे…