CSK vs RR : चेन्नई के खिलाफ अंपायर ने अपनी मर्जी से बदली गेंद तो भड़क उठे अश्विन, कहा - बिना पूछे वो कैसे...

CSK vs RR : चेन्नई के खिलाफ अंपायर ने अपनी मर्जी से बदली गेंद तो भड़क उठे अश्विन, कहा - बिना पूछे वो कैसे...

आईपीएल (IPL 2023) का 16वां सीजन जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है. मैचों के रोमांचक होने के साथ-साथ मैदान में ओस का प्रभाव भी बढ़ता जा रहा है. जिसका आलम चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच 12 अप्रैल को खेले गए मैच में देखने को मिला. इस मैच में दूसरी पारी में जब राजस्थान रॉयल्स की टीम गेंदबाजी कर रही थी. तभी मैदानी अंपायर ने ओस के कारण खराब होने वाली गेंद को बिना किसी खिलाड़ी से पूछे बदल दिया. जिस पर अब राजस्थान रॉयल्स के ऑफ स्पिनर आर. अश्विन भड़क उठे हैं.

 

बिना पूछे बदल दी गेंद


महेंद्र सिंह धोनी की सीएसके के खिलाफ तीन रन से जीत दर्ज करने के बाद अश्विन ने अंपायर के द्वारा बिना किसी से पूछे गेंद को बदलने पर नाराजगी जाहिर करने पर कहा, "ओस के चलते अंपायर ने आपस में बात करके गेंद को बदल दिया. ये फैसला काफी हैरानी भरा है. इस बार मैं आईपीएल के दौरान मैदान में अंपायर द्वारा लिए गए कुछ फैसलों से काफी हैरान हूं. मेरा कहने का मतलब है कि इससे मैच का परिणाम भी बदल सकता है. हमने गेंद बदलने के लिए नहीं कहा था और अंपायर ने अपनी मर्जी से उसे बदल दिया. जब मैंने अंपायर से इसके बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि हम ऐसा ही करते हैं."

 

एक मानक बनाना चाहिए 


अश्विन ने आगे कहा कि ओस गिर रही है तो मैदानी अंपायर अपनी मर्जी नहीं चला सकते हैं. इसके लिए आपको एक मानक तैयार करना होगा. अश्विन ने चेन्नई के खिलाफ मैच के दौरान जहां 22 गेंदों पर 30 रन बनाए. वहीं गेंदबाजी में चार ओवर में 25 रन देकर दो विकेट भी चटकाए थे. इस तरह अपनी गेंदबाजी के बारे में अश्विन ने कहा, "मैंने अपनी गेंदबाजी का पूरा आनंद ले रहा हूं और इस बारे में बहुत अधिक दिमाग चलाने की नहीं सोच रहा हूं. मैं बस अपने आपको मैच के हिसाब से अलग दिशा, अलग लेंथ और अलग स्पीड से गेंदबाजी करने के लिए खुद को तैयार बना रहा हूं."

 

ये भी पढ़ें :- 

CSK vs RR: आखिरी गेंद पर हुई अनहोनी, चमत्कारी पारी में विजयी छक्का नहीं लगा सके धोनी, राजस्थान की जीत से चेपॉक में सन्नाटा

IPL 2023: सैमसन को 0 पर क्लीन बोल्ड कर जडेजा ने रचा इतिहास, ऐसे करने वाले बने पहले भारतीय