IND vs PAK : एशिया कप 2023 में विराट कोहली के खिलाफ पाकिस्तान के पास स्पेशल प्लान, शादाब खान ने ठोका दावा

IND vs PAK : एशिया कप 2023 में विराट कोहली के खिलाफ पाकिस्तान के पास स्पेशल प्लान, शादाब खान ने ठोका दावा

पाकिस्तान के ऑलराउंडर शादाब खान (Shadab Khan) ने विराट कोहली (Virat Kohli) को विश्वस्तरीय खिलाड़ी करार दिया और कहा कि वह जानते हैं कि भारत के इस स्टार बल्लेबाज को गेंदबाजी करने के लिए किस तरह की रणनीति की जरूरत पड़ती है. एशिया कप में भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) के बीच शनिवार को मुकाबला होगा और इससे पहले पाकिस्तान के गेंदबाज कोहली की चुनौती से पार पाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं.

 

शादाब ने स्टार स्पोर्ट्स से कहा, "वह (कोहली) निश्चित तौर पर विश्वस्तरीय खिलाड़ी है. आपको उनका सामना करने के लिए काफी रणनीति बनानी होगी.’’

 

कोहली ने पिछले साल मेलबर्न में आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के दौरान पाकिस्तान के खिलाफ 53 गेंदों पर नाबाद 82 रन बनाकर भारत को चार विकेट से जीत दिलाई थी. शादाब ने उस पारी को याद करते हुए कहा, "विराट कोहली जिस तरह के बल्लेबाज हैं और उन्होंने हमारे खिलाफ जिस तरह का प्रदर्शन किया है, यहां तक कि टी20 वर्ल्डकप के आखिरी मैच में उन्होंने जिस तरह से बल्लेबाजी की, मुझे नहीं लगता कि दुनिया का कोई भी अन्य बल्लेबाज उस तरह की परिस्थिति में हमारे मजबूत गेंदबाजी आक्रमण के सामने ऐसी पारी खेल पाता."

 

उन्होंने आगे कहा,  "सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि वह किसी भी चरण में और किसी भी समय ऐसी पारी खेल सकता है."

 

ये भी पढ़ें :- 

SL vs BAN : बांग्लादेशी पारी में हुआ ड्रामा, एक ही छोर पर आ गए दोनों बल्लेबाज, फिर दिखा गजब नजारा, Video

SL vs BAN : एशिया कप में श्रीलंका ने किया जीत से आगाज, पथिराना और तीक्षणा के आगे बांग्लादेश ने टेके घुटने