श्रीलंका में बारिश की संभावना के बीच एशियन क्रिकेट काउंसिल (Asian Cricket Council) ने एशिया कप सुपर-4 के मैचों को कोलंबो में ही रखने का फैसला किया. यह फैसला सही साबित होता दिख रहा है. श्रीलंका की राजधानी में 9 सितंबर को श्रीलंका और बांग्लादेश (Sri Lanka vs Bangladesh) के बीच मैच से ठीक पहले मौसम खुला और खिला हुआ रहा. सुबह के समय में धूप निकली और बारिश वाले बादल दूर-दूर तक आसमान में नहीं थे. इससे लग रहा है कि मैच बिना किसी परेशानी के साथ हो सकता है. इससे पहले कोलंबो में 8 सितंबर को हल्की बारिश देखी गई थी. इससे लग रहा था कि सुपर-4 के मुकाबले बिना बाधा के शायद ही हो पाए. लेकिन 9 सितंबर की सुबह से नई उम्मीद जगी है.
मौसम से जुड़ी अलग-अलग ऐप्स में कोलंबो में 9 सितंबर की सुबह बारिश का अनुमान जताया गया. इसके तहत बारिश होने की संभावना 90 फीसदी के करीब है लेकिन मौसम इससे उलट नज़र आया. आसमान पूरी तरह से साफ था और जिस तरह का मौसम आमतौर पर श्रीलंका में होता है उसी तरह का दिखा. घने बादल छाए रहने के अनुमान के उलट कोलंबो में धूप खिली रही. पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने साफ मौसम के बीच ही प्रेमदासा स्टेडियम में प्रैक्टिस की. भारतीय टीम दोपहर में प्रैक्टिस करेगी. सुपर-4 में कोलंबो में पहला मैच श्रीलंका-बांग्लादेश के बीच होगा. इसके बाद 10 सितंबर को भारत और पाकिस्तान की टक्कर रहेगी.
कोलंबो में है बारिश की भविष्यवाणी
कोलंबो में पूरे हफ्ते भारी बारिश की भविष्यवाणी की गयी है जिससे ऐसी चर्चा चल रही थी कि मैचों को कोलंबो से हटाकर हम्बनटोटा कराया जाएगा लेकिन एसीसी ने कार्यक्रम में कोई बदलाव नहीं किया. इस बीच पिछले दिनों श्रीलंका के मौसम विभाग ने कहा था कि आने वाले दिनों में बारिश में कमी आएगी. पिछले सप्ताह यहां पर काफी बारिश हुई थी. इसके वीडियोज सामने आए थे जिनमें कोलंबो की सड़कों पर पानी ही पानी दिखाई दे रहा था.
भारत-पाकिस्तान मैच के लिए रिजर्व डे
कोलंबो में बारिश के चलते ही एसीसी ने भारत-पाकिस्तान मैच के लिए रिजर्व डे रखा है. अगर 10 सितंबर को बारिश के चलते मैच नहीं हो पाता है तब 11 सितंबर को मैच कराया जाएगा. एसीसी ने बयान में कहा, ‘भारत और पाकिस्तान के बीच कोलंबो के आर प्रेमदासा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में 10 सितंबर 2023 को होने वाले एशिया कप सुपर चार मैच के लिए एक सुरक्षित दिन रखा गया है. अगर खराब मौसम के कारण भारत और पाकिस्तान के मैच को रोका जाता है तो फिर 11 सितंबर को खेल वहीं से शुरू होगा जहां पर उसे रोका गया था.’ एशिया कप का फाइनल 17 सितंबर को खेला जाएगा जिसके लिए पहले ही सुरक्षित दिन की व्यवस्था कर दी गई थी. भारत और पाकिस्तान के बीच लीग चरण का मैच बारिश के कारण पूरा नहीं हो पाया था. यह मैच पल्लेकेले में खेला गया था.
ये भी पढ़ें
Asia Cup 2023: भारत-पाकिस्तान मैच को रिजर्व डे देने पर बवाल, बांग्लादेश-श्रीलंका कोच ने उठाए सवाल, कहा- उन्हें गलत फायदा होगा!
Asia Cup 2023 में वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ने के करीब टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा, बस करना होगा ये काम
IND vs PAK : भारत-पाकिस्तान मैच से पहले श्रीलंका से घर क्यों वापस लौट आए संजू सैमसन, जानें ये बड़ा कारण