अफगानिस्तान की टीम ट्रेंड कर रही है.टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर 8 में अफगानिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को 21 रन से हराकर कमाल कर दिया. इस जीत के बाद अफगानिस्तान की टीम सेमीफाइनल की रेस में अभी भी जिंदा है. अफगानिस्तान की टीम ये कारनामा साल 2023 वनडे वर्ल्ड कप में भी कर देती लेकिन उस दौरान बीच में ग्लेन मैक्सवेल आ गए थे. ऐसे में इस बार भी मैक्सवेल ही क्रीज पर खड़े थे लेकिन अफगानी गेंदबाज पिछली हार का हर हाल में बदला लेना चाहते थे. और उन्होंने मैक्सवेल को आउट कर मैच को अपनी तरफ खींच लिया.
क्या था न खेलने का विवाद
अफगानिस्तान के लिए ये जीत इसलिए भी अहम है क्योंकि ये वही ऑस्ट्रेलिया टीम है जिसने दो साल में दो बार अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज खेलने से मना कर दिया था. ऑस्ट्रेलिया के ऐसा करने के बाद ही अफगानिस्तान की टीम कंगारुओं को धूल चटाना चाहती थी. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने साल 2023 में वनडे सीरीज कैंसिल कर दी थी. इसके बाद साल 2024 अप्रैल में भी टीम ने सीरीज खेलने से मना कर दिया था. ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट बोर्ड ने ऐसा ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड के कहने पर किया था. ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट बोर्ड का मानना था तालिबान कब्जे वाले अफगानिस्तान में महिलाओं को सही ढंग से नहीं रखा जाता और उनके साथ गलत व्यवहार किया जाता है. ऐसे में अफगानिस्तान बोर्ड ने टीम को यूएई में सीरीज करवाने के लिए कहा था लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने इससे भी इनकार कर दिया था.
इस विवाद के कप्तान कप्तान राशिद खान ने कहा था कि हम इसलिए क्रिकेट खेलना चाहते हैं क्योंकि अफगानिस्तान में लोगों की खुशी का यही एक जरिया है. और अगर आप यही हमसे छीन लोगे तो हम जश्न कैसे मनाएंगे. साल 2023 में राशिद ने भी ऑस्ट्रेलिया को धमकी देते हुए कहा था कि अगर ऑस्ट्रेलिया अफगानिस्तान नहीं आ सकता तो मैं भी बिग बैश के लिए नहीं जा सकता.
ये भी पढ़ें-
Ajinkya Rahane Nickname: शेन वॉर्न ने क्यों बदल दिया अजिंक्य रहाणे का नाम, जानिए इसकी दो वजह