T20 World Cup 2024, AUS vs ENG : एडम जैम्पा की जादुई फिरकी से ऑस्ट्रेलिया का जारी विजयी अभियान, 202 रनों के चेज में इंग्लैंड को 36 रन से दी मात

T20 World Cup 2024, AUS vs ENG : एडम जैम्पा की जादुई फिरकी से ऑस्ट्रेलिया का जारी विजयी अभियान, 202 रनों के चेज में इंग्लैंड को 36 रन से दी मात
इंग्लैंड के सामने विकेट लेने के बाद टशन में एडम जैम्पा

Story Highlights:

T20 World Cup 2024, AUS vs ENG : ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 36 रन से हराया

T20 World Cup 2024, AUS vs ENG : टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पहली बार बना 200 से अधिक का स्कोर

T20 World Cup 2024, AUS vs ENG : आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में ऑस्ट्रेलिया ने पहली बार 200 रन के स्कोर को पार किया और इंग्लैंड को हराकर जीत के क्रम को जारी रखा. ऑस्ट्रेलिया के लिए चार बल्लेबाजं ने 30 से अधिक रन बनाए जबकि 39 रनों की सबसे बड़ी पारी डेविड वॉर्नर ने खेली. इसके जवाब में जोस बटलर (42) के धमाके के बाद  ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर एडम जैम्पा (दो विकेट) ने फिरकी से जादू चलाया और  इंग्लैंड की टीम 20 ओवर में 6 विकेट पर 165 रन ही बना सकी और उसे ऑस्ट्रेलिया के सामने 36 रन की हार का सामना करना पड़ा. वहीं दूसरे मैच में लगातार दूसरी जीत से ऑस्ट्रेलिया ने चार अंक लेकर ग्रुप बी से सुपर-आठ स्टेज के लिए मजबूत दावा ठोका. जबकि इंग्लैंड को अब अगले दौर में जगह बनाने के लिए ओमान और नामीबिया के खिलाफ हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी. इंग्लैंड का पहला मुकाबला स्कॉटलैंड के खिलाफ बारिश के चलते रद्द हो गया था. 

ऑस्ट्रेलिया ने बनाए 201 रन

 

बारबाडोस के मैदान में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. इसके जवाब में ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाजों ट्रेविस हेड और डेविड वॉर्नर ने टीम को 70 रनों की दमदार शुरुआत दिलाई. तभी पाचवें ओवर में 16 गेंदों में दो चौके और चार छक्के से 39 रन बनाकर डेविड वॉर्नर चलते बने. जबकि इसके बाद 18 गेंदों में दो चौके और तीन छक्के से 34 रन ट्रेविस हेड ने बनाए. नंबर तीन पर आने वाले कप्तान मिचेल मार्श ने भी टी20 क्रिकेट के लिए शानदार बनी पिच पर 25 गेंदों में दो चौके और दो छक्के से 35 रन की पारी खेली. जबकि ग्लेन मैक्सवेल ने भी 25 गेंदों में तीन चौके और एक छक्के से 28 रन बनाए. अंत में 9 गेंदों में मैथ्यू वेड ने तीन चौके से 16 रन की नाबाद पारी खेली. जिससे ऑस्ट्रेलिया ने पहले खेलते हुए इंग्लैंड के सामने सात विकेट पर 201 रन का टोटल बनाया. इंग्लैंड के लिए सबसे अधिक दो विकेट क्रिस जॉर्डन ने झटके. 

 

 

165 रन ही बना सकी इंग्लैंड

 

14.1 ओवर में  124 रन पर चार विकेट खोने वाली इंग्लैंड के लिए  मोइन अली और हैरी ब्रुक ने मोर्चा संभाला. लेकिन मोइन अली ज्यादा देर नहीं टिक सके और 15 गेंदों में तीन छक्के से 25 रन बनाकर चलते बने. इसके बाद लियाम लिविंगस्टोन (15) और ब्रुक (20 रन नाबाद) ने काफी प्रयास किया लेकिन इंग्लैंड से जीत काफी दूर हो चुकी थी. इंग्लैंड की टीम 20 ओवरों के अंत तक 6 विकेट पर 165 रन ही बना सकी. ऑस्ट्रेलिया के लिए चार ओवर में 28 रन देकर दो विकेट एडम जैम्पा ने जबकि दो विकेट पैट कमिंस ने भी लिए. 

 

ये भी पढ़ें :- 

T20 World Cup 2024 : IND vs PAK मैच से पहले रोहित शर्मा ने विराट कोहली को लेकर दिया बेबाक बयान, कहा - किसी एक के दमपर…

Asia Cup 2023 के दौरान जसप्रीत बुमराह के बेटे को शाहीन अफरीदी ने गिफ्ट में क्या दिया था? पत्नी संजना गणेशन ने अब किया बड़ा खुलासा

T20 World Cup 2024, IND vs PAK : भारत-पाकिस्तान के महामुकाबले में रोहित शर्मा और बाबर आजम की टीम में क्या-क्या होंगे बदलाव, जानें कैसी होगी दोनों टीमों की Playing XI