आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में पहले दो मुकाबले भारत और साउथ अफ्रीका से हारने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम जीत की पटरी पर लौट आई है. श्रीलंका, पाकिस्तान और अब नीदरलैंड्स के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड कप इतिहास की सबसे बड़ी 309 रनों की जीत दर्ज कर डाली. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने अफगानिस्तान के खिलाफ साल 2015 में 275 रनों की बड़ी जीत दर्ज की थी. जिस मामले में ऑस्ट्रेलिया ने अपना ही रिकॉर्ड तोड़ डाला. ऑस्ट्रेलिया के लिए डेविड वॉर्नर (104 रन) और ग्लेन मैक्सवेल ने 40 गेंदों में वर्ल्ड कप इतिहास का सबसे तेज शतक जड़ते हुए 106 रनों की पारी खेली. जिससे ऑस्ट्रेलिया ने पहले खेलते हुए विशाल 399 रनों का स्कोर बनाया. जिसके जवाब में 400 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए नीदरलैंड्स की टीम 21 ओवरों में 90 रन पर सिमट गई और उसे वर्ल्ड कप के पांचवें मैच में चौथी हार का सामना करना पड़ा. अब ऑस्ट्रेलिया का अगले मैच में 28 अक्टूबर को न्यूजीलैंड से सामना होगा.
62 पर गिरे 5 विकेट
400 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी नीदरलैंड्स की शुरुआत सही नहीं रही और ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज उन पर पूरी तरह से हावी दिखे. जिसका नतीजा ये रहा कि महज 62 रन के स्कोर तक नीदरलैंड्स के 5 विकेट गिर चुके थे. इसमें सलामी बल्लेबाज विक्रमजीत सिंह ही सबसे अधिक 25 गेंदों में 6 चौके से 25 रन बना सके. जबकि बाकी के बल्लेबाज मैक्स ओ दाद (6 रन), कॉलिन एकरमैन (10 रन), साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट (11 रन) और बास डी लीड (4 रन) कुछ नहीं कर सके.
90 रन पर सिमटी नीदरलैंड्स
इस तरह 62 रन पर 5 विकेट खोने के बाद भी नीदरलैंड्स के बल्लेबाज ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों का सामना नहीं कर सके और उनकी टीम महज 21 ओवरों में 90 रन पर सिमट गई. नीदरलैंड्स को समेटने में एडम जम्पा का अहम योगदान रहा और उन्होंने तीन ओवर में आठ रन देकर चार विकेट चटकाए. जबकि इसके अलावा दो विकेट मिचेल मार्श को भी मिले. जिससे ऑस्ट्रेलिया ने 309 रनों की विशाल जीत करके इतिहास रच डाला.
स्मिथ और वॉर्नर ने खदेड़ा
दिल्ली के अरुण जेटली मैदान पर ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला किया और नीदरलैंड्स के गेंदबाजों को दिन में तारे दिखा डाले. ऑस्ट्रेलिया के सलामी बलेबाज डेविड वॉर्नर ने दमदार शॉट्स लगाए. जबकि मिचेल मार्श 15 गेंदों में दो चौके से 9 रन बनाकर जल्दी चलते बने. इसके बाद नंबर तीन पर आने वाले स्टीव स्मिथ और वॉर्नर के बीच दूसरे विकेट के लिए 132 रनों की साझेदारी हुई. तभी स्मिथ 68 गेंदों में 9 चौके और एक छक्के से 71 रन बनाकर चलते बने. इसके बाद मार्नस लाबुशेन ने भी नीदरलैंड्स के गेंदबाजों को नहीं छोड़ा. लाबुशेन 47 गेंदों में सात चौके और दो छक्के से 62 रन बनाकर आउट हो गए. वहीं अंत में रही सही कसर वॉर्नर और मैक्सवेल ने पूरी कर डाली.
सचिन के मुकाम पर पहुंचे वॉर्नर
लाबुशेन के जाने के बाद विकेटकीपर जोश इंग्लिस 14 रन बनाकर चलते बने. लेकिन इसके बाद एक छोर पर टिके वॉर्नर ने 91 गेंदों में 11 चौके और तीन छक्के से वर्ल्ड कप इतिहास का अपना छठवां शतक पूरा कर डाला. इस मामले में उन्होंने सचिन तेंदुलकर (6 शतक) की बराबरी कर डाली. अब वॉर्नर से आगे रोहित शर्मा (7 शतक) ही रह गए हैं. जबकि शतक के बाद लेकिन वॉर्नर टिक नहीं सके और 93 गेंदों में 104 रन बनाने के बाद पवेलियन चले गए.
मैक्सवेल ने जड़ा ऐतिहासिक शतक
वॉर्नर के पवेलियन जाने के बाद मैक्सवेल ने चौके-छक्कों की बरसात कर डाली. उन्होंने 40 गेंदों में 8 चौके और 8 छक्के से वर्ल्ड कप इतिहास का सबसे तेज शतक जड़ डाला. इस मामले में उन्होंने साउथ अफ्रीका के एडन मार्करम ( 49 गेंद पर शतक) को पछाड़ डाला.
ऑस्ट्रेलिया ने बनाया 399 रनों का विशाल स्कोर
तूफानी शतक जड़ने के बाद पारी के अंतिम ओवर में मैक्सवेल चलते बने और 44 गेंदों में 9 चौके व 8 छक्के से 106 रन ही बना सके. जिससे ऑस्ट्रेलिया ने अंत तक 50 ओवरों में 8 विकेट पर 399 रनों का विशाल स्कोर बनाया. नीदरलैंड्स के लिए सबसे अधिक चार विकेट लोगान वान बीक ने चटकाए.
ये भी पढ़ें :-