ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान से आईसीसी वनडे रैंकिंग की नंबर 1 पायदान वापस हासिल कर ली है. कंगारुओं ने ये कारनामा साउथ अफ्रीका को दूसरे वनडे में मात देकर किया. ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच 5 वनडे मैचों की सीरीज खेली जा रही है. ऐसे में दूसरे वनडे में पहले बल्ले और फिर गेंद से ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने धांसू प्रदर्शन कर साउथ अफ्रीका को 123 रनों से हराया. इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज में 2-0 की लीड ले ली है और दोनों टीमें वर्ल्ड कप की तैयारी कर रही हैं.
वॉर्नर और लाबुशेन ने ठोका शतक
ऑस्ट्रेलिया की जीत के पीछे सबसे बड़ा योगदान उनके बल्लेबाजों का रहा. इसमें डेविड वॉर्नर और मार्नस लाबुशेन ने कमाल का शतक लगाया. वॉर्नर ने सिर्फ 93 गेंद पर 106 रन ठोके और ऑस्ट्रेलियाई पारी को शानदार शुरुआत दी. जबकि वर्ल्ड कप में न चुने जाने वाले लाबुशेन ने भी खुद को साबित किया. इस बल्लेबाज ने 99 गेंद पर 124 रन की पारी खेली. सीरीज ओपनर मुकाबले में ये बल्लेबाज 80 रन बनाकर नाबाद रहा था. ऐसे में लाबुशेन ने दूसरी बार मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड जीता है. लाबुशेन की इस पारी के बाद फैंस इस खिलाड़ी को वर्ल्ड कप टीम में शामिल करने की बात कर रहे हैं.
ऑस्ट्रेलियाई टीम को अच्छी शुरुआत मिली. वॉर्नर ने ट्रेविस हेड के साथ मिलकर साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों की पिटाई करनी शुरू कर दी. हेड ने 36 गेंद पर 64 रन बनाए.इसके बाद क्रीज पर मिचेल मार्श आए लेकिन उन्हें तबरेज शम्सी ने तुरंत ही पवेलियन भेज दिया. ऑस्ट्रेलिया की रन बनाने की स्पीड पर जरूर थोड़ा ब्रेक लगा. लेकिन लाबुशेन ने इसकी कमी पूरी कर दी. वॉर्नर और लाबुशेन के बीच तीसरे विकेट के लिए 151 रन की साझेदारी हुई. वॉर्नर ने 20वां वनडे शतक जड़ा. जबकि लाबुशेन ने दूसरा, इसमें 19 चौके और 1 छक्का शामिल था.
जम्पा के आगे ढेर हुए अफ्रीकी बल्लेबाज
जोस इंग्लिस ने 37 गेंद पर 50 रन बनाए. इस तरह ऑस्ट्रेलिया की टीम बड़े टारगेट की तरफ बढ़ रही थी. ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका के सामने 392 रन ठोके. इसके जवाब में क्विंटन डी कॉक और टेम्बा बावुमा ने टीम को अच्छी शुरुआत दी और दोनों ने पहले विकेट के लिए 81 रन जोड़े. लेकिन रासी वैन डर डुसेन और एडन मार्क्रम मिडिल ओवरों में फेल रहे जिससे टीम पर दबाव आ गया. हालांकि हेनरी क्लासेन और डेविड मिलर की 49-49 रन की पारी से टीम 200 के पार पहुंची. लेकिन इसके अलावा और कोई बल्लेबाज खास नहीं कर पाया. डी कॉक और बावुमा ने 45 और 46 रन बनाए.
साउथ अफ्रीका को सबसे ज्यादा तंग करने में एडम जम्पा का हाथ रहा. इस गेंदबाज ने 9 ओवरों में ऑस्ट्रेलिया के 4 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. इसके अलावा सीन एबॉट ने 2, नाथन एलिस ने 2 और एरन हार्डी ने 2 विकेट अपने नाम किए.
ऑस्ट्रेलिया नंबर 1
बता दें कि इस जीत के साथ वनडे रैंकिंग्स में ऑस्ट्रेलिया की टीम नंबर 1 बन चुकी है. पाकिस्तान को टीम ने पहले पायदान से हटा दिया और नंबर 1 का ताज हासिल कर लिया है.
ये भी पढ़ें:
Asia Cup 2023, IND vs PAK : केएल राहुल या इशान किशन की गुत्थी सुलझाकर पाकिस्तान के खिलाफ जीत दर्ज करने उतरेगी टीम इंडिया
SL vs BAN : सदीरा के 93 रन और घातक गेंदबाजी से जीती श्रीलंका, 21 रनों की हार से बांग्लादेश पर मंडराया एशिया कप से बाहर होने खतरा