आईपीएल 2024 खत्म हो गया है. अब सभी देशों के प्लेयर्स टी20 वर्ल्ड कप की तैयारी में जुट गए हैं. ज्यादातर टीमें टी20 वर्ल्ड कप के लिए अमेरिका और वेस्टइंडीज पहुंच चुकी है तो वहीं कुछ पहुंचने वाली हैं. टी20 वर्ल्ड कप का आगाज एक जून को होगा, मगर इससे पहले सभी टीमें वार्म अप मैच खेलेगी और इस वार्म अप मैच से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम पर आफत टूट पड़ी है. दरअसल वार्म अप मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया के पास सिर्फ 9 खिलाड़ी ही बचे हैं. ऐसे में टीम अब कोच और सपोर्ट स्टाफ के साथ मैदान पर उतरेगी.
ऑस्ट्रेलिया को नामिबिया और वेस्टइंडीज के खिलाफ 29 मई और 31 मई को अपने दो वार्म अप मैच खेलने हैं, मगर इन दोनों मैचों के लिए ऑस्ट्रेलिया के पास खिलाड़ियों की कमी है, क्योंकि आईपीएल में शामिल हुए खिलाड़ियों को वेस्टइंडीज जाने से पहले एक छोटा ब्रेक लेने का मौका दिया गया है. ऐसे में नामीबिया के खिलाफ मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया के पास केवल नौ ही खिलाड़ी उपलब्ध होंगे, क्योंकि कप्तान मिचेल मार्श हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण अभी तक गेंदबाजी करने के लिए तैयार नहीं हैं.
वर्ल्ड कप से पहले घर जाएंगे खिलाड़ी
पैट कमिंस, ट्रेविस हेड और मिचेल स्टार्क बीते दिन आईपीएल का फाइनल खेले थे और वो वर्ल्ड कप स्क्वॉड से जुड़ने से पहले ऑस्ट्रेलिया लौटेंगे. वहीं रॉयल चैलेंसर्ज बेंगलुरु का हिस्सा रहे ग्लेन मैक्सवेल और कैमरन ग्रीन भी परिवार के साथ कुछ वक्त बिताएंगे. ये पांचों खिलाड़ी तब पहुंचेंगे, जब ऑस्ट्रेलियाई टीम पांच जून को ओमान के खिलाफ अपने पहले ग्रुप मैच से पहले बारबाडोस पहुंचेगी. मार्कस स्टोइनिस भी अभी तक वेस्टइंडीज नहीं पहुंचे हैं.
मार्श ने क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू से कहा-
लोग आईपीएल में रहे हैं. वे बहुत क्रिकेट खेल रहे हैं, इसलिए हमने उन्हें घर पर कुछ दिन देने, अपने परिवार से मिलने, फ्रेश होने की प्राथमिकता दी. हमारे 15 खिलाड़ी पूरे हो जाएंगे, लेकिन ये अहम है कि हम उन्हें एक ब्रेक दें, भले ही ये घर पर कुछ दिन ही क्यों न हो.
इसका मतलब है कि ऑस्ट्रेलिया को अभ्यास मैचों के दौरान कोचिंग स्टाफ के सदस्यों को मैदान पर उतारने की जरूरत होगी. ब्रैड हॉज इस टूर्नामेंट के लिए सहयोगी स्टाफ में शामिल हुए हैं, जबकि हेड कोच एंड्रयू मैक्डोनाल्ड, नेशनल सेलेक्टर जॉर्ज बेली और सहायक कोच आंद्रे बोरोवेक को भी बुलाया जा सकता है.
ये भी पढ़ें :-