IND vs AUS : टीम इंडिया ने इतने रन बनाने से रोक दिया तो ऑस्ट्रेलिया हो जाएगा बाहर, फिर अफगानिस्तान की हार-जीत का भी नहीं होगा असर

IND vs AUS : टीम इंडिया ने इतने रन बनाने से रोक दिया तो ऑस्ट्रेलिया हो जाएगा बाहर, फिर अफगानिस्तान की हार-जीत का भी नहीं होगा असर
भारतीय टीम रोहित शर्मा की कप्तानी में टी20 वर्ल्ड कप खेल रही है.

Highlights:

ऑस्ट्रेलिया टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अफगानिस्तान से हार चुका है.

ऑस्ट्रेलिया को भारत से जीत के लिए 206 रन का लक्ष्य मिला है.

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर-8 के मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए भारत से 206 रन का लक्ष्य मिला है. सेंट लूसिया में खेला जा रहा मैच ऑस्ट्रेलियाई टीम के जीतना जरूरी है. लेकिन अगर मिचेल मार्श की कप्तानी वाली टीम को सेमीफाइनल में जगह पक्की करनी है तो उसे लक्ष्य 15.3 ओवर में हासिल करना होगा. अगर वे 210 का स्कोर बना देते हैं तब 16 ओवर में जीतने पर भी अंतिम-4 में पहुंच जाएंगे. अगर ऑस्ट्रेलिया 16 ओवर में ऐसा नहीं कर पाता है तब भारत की जगह सेमीफाइनल में पक्की हो जाएगी. वहीं कंगारू टीम अगर 149 रन से पहले आउट हो जाती है तब वह टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी.

 

IND vs AUS T20 World Cup scorecard

 

ऑस्ट्रेलिया सुपर-8 में अफगानिस्तान से एक मैच हार चुका है इससे उसकी आगे की राह मुश्किल हुई है. वह एक जीत और हार के साथ अंक तालिका में दूसरे नंबर पर है और उसकी नेट रन रेट 0.223 की है. अफगानिस्तान की नेट रन रेट -0.650 की है वह तीसरे पायदान पर है. भारत सबसे ऊपर है और उसकी नेट रन रेट 2.425 की है. टीम इंडिया ने अभी तक दोनों मुकाबले जीते हैं.

 

भारत के लिए रोहित की तूफानी बैटिंग

 

इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर भारत को पहले बैटिंग दी. इसके बाद कप्तान रोहित शर्मा ने धमाकेदार बैटिंग करते हुए 92 रन की पारी खेली. उन्होंने सात चौके व आठ छक्के लगाए. वह आठ रन से शतक से चूक गए. उन्होंने आउट होने से पहले ऑस्ट्रेलियाई बॉलर्स की खूब पिटाई की. इस दौरान मिचेल स्टार्क के एक ओवर से 29 रन बटोरे जिसमें चार छक्के शामिल रहे. उनके अलावा सूर्यकुमार यादव ने 31, शिवम दुबे ने 28 और हार्दिक पंड्या ने 27 रन की पारी खेली. विराट कोहली की खराब फॉर्म जारी रही. वे पांच गेंद में खाता खोले बिना आउट हुए. ऑस्ट्रेलिया के लिए मार्कस स्टोइनिस और स्टार्क ने दो-दो विकेट लिए.

 

ये भी पढ़ें

Rohit Sharma ने स्टार्क के ओवर से लूटे 29 रन, कमिंस को ठोका 100 मीटर लंबा सिक्स, छक्कों का बनाया सबसे बड़ा रिकॉर्ड

काश मेरे पास पेड पीआर एजेंसी होती... जिम्बाब्वे दौरे के लिए टीम में नहीं मिली जगह तो गौतम गंभीर के चैंपियन खिलाड़ी ने BCCI पर साधा निशाना
Virat Kohli Duck Video : ऑस्ट्रेलिया के सामने शून्य पर आउट होते ही विराट कोहली के नाम जुड़ा घटिया रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले बने पहले भारतीय