ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) ने एशेज 2023 का पहला टेस्ट एजबेस्टन में जीत लिया. उसने दो विकेट से इंग्लैंड को मात दी. जीत के लिए मिले 281 रन के लक्ष्य को ऑस्ट्रेलियाई टीम ने ओपनर उस्मान ख्वाजा (65) के अर्धशतक के बाद कप्तान पैट कमिंस के नाबाद 44 रन के बूते हासिल किया. इसके साथ ही मेहमान टीम का ऑस्ट्रेलिया में 75 साल का इंतजार खत्म हुआ. यह इंतजार था इंग्लैंड में चौथी पारी में 250 से ऊपर के लक्ष्य को हासिल करने का. एजबेस्टन टेस्ट से पहले ऐसा आखिरी बार 1948 में हुआ था. तब डॉन ब्रैडमैन की टीम ने हेडिंग्ले टेस्ट में 404 रन का लक्ष्य हासिल कर लिया था. यह टेस्ट क्रिकेट इतिहास का तीसरा सर्वोच्च सफल चेज़ भी है.
1948 के बाद से ऑस्ट्रेलियन टीम एशेज में 250 से ऊपर का लक्ष्य हासिल करने को तरस रही थी. 1949 से 2022 के दौरान उसे 31 बार 250 या इससे ऊपर का लक्ष्य मिला था और इनमें से 18 में उसे हार का सामना करना पड़ा था. अब यह सिलसिला भी खत्म हो गया है. एजबेस्टन में 282 रन बनाकर ऑस्ट्रेलिया ने एशेज सीरीज में चौथा सर्वोच्च लक्ष्य हासिल किया. यह इंग्लैंड में दूसरे सर्वोच्च लक्ष्य का सफल पीछा है. इससे आगे केवल 1948 का 404 के लक्ष्य वाला मुकाबला है.
ऑस्ट्रेलिया में क्या है सर्वोच्च सफल लक्ष्य
ऑस्ट्रेलिया में खेले गए टेस्ट में कंगारू टीम ने 1902 में 315 रन का पीछा किया था जो सर्वोच्च सफल लक्ष्य हासिल करने की लिस्ट में सबसे ऊपर है. इसके अलावा उसने 1929 में मेलबर्न में 287 और सिडनी में 1898 में 275 रन के लक्ष्य को हासिल किया था. यह दिखाता है कि ऑस्ट्रेलियन टीम की ओर से एशेज सीरीज के दौरान ऑस्ट्रेलिया में भी पिछले 121 साल में 300 का लक्ष्य हासिल नहीं हुआ है. साथ ही 280 से ऊपर का लक्ष्य हासिल हुए हुए भी 94 साल गुजर चुके हैं.
कमिंस-लायन की पार्टनरशिप का रिकॉर्ड
ऑस्ट्रेलिया की वर्तमान जीत की बड़ी वजह पैट कमिंस और नाथन लायन (Pat Cummins Nathan Lyon Partnership) की नौवें विकेट के लिए नाबाद 55 रन की साझेदारी रही. यह सफलतापूर्वक लक्ष्य हासिल करते हुए टेस्ट में नौवें या दसवें विकेट के लिए सातवीं सबसे बड़ी पार्टनरशिप है. साथ ही ऑस्ट्रेलिया की तरफ से दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी है. इससे पहले 1907 में टिब्बी कॉटर और गैरी हेजलिट ने ऐसा किया था. इन दोनों ने सिडनी में 276 रन का पीछा करते हुए 56 रन जोड़े थे.
ये भी पढ़ें
बेन स्टोक्स ने आखिरी घंटे में की बड़ी गलती और ऑस्ट्रेलिया को गिफ्ट किया मैच! सिर पकड़कर बैठ गए इंग्लैंड के कप्तान, देखिए Video
Ashes: इंग्लिश बॉलर को भारी पड़ा बड़बोलापन, जिन ऑस्ट्रेलियाई पुछल्ले बल्लेबाजों का उड़ाया मजाक उन्होंने ही छीन ली जीत
IPL 2023 में जिसकी होती थी जमकर धुनाई वो इंग्लैंड में बना हीरो, सैम करन की टीम को दिलाई कमाल की जीत