WTC फाइनल से पहले क्या ऑस्ट्रेलिया ने कर दी है बड़ी गलती, गावस्कर ने खोला राज, कहा- हो सकता है कंगारुओं को नुकसान

WTC फाइनल से पहले क्या ऑस्ट्रेलिया ने कर दी है बड़ी गलती, गावस्कर ने खोला राज, कहा- हो सकता है कंगारुओं को नुकसान

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और ब्रॉडकास्टर सुनील गावस्कर ने WTC फाइनल (WTC Final) और ऑस्ट्रेलिया टीम को लेकर बड़ा बयान दे दिया है. गावस्कर ने कहा कि, फाइनल से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम का आराम करना उन्हें नुकसान पहुंचा सकता है.  भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 जून से WTC फाइनल खेला जाएगा. ये मुकाबला इंग्लैंड के दी ओवल में होगा. इंडिया टुडे से खास बातचीत में सुनील गावस्कर ने कहा कि, मैदान का कंडीशन दोनों टीमों को फायदा पहुंचाएगा.

ऑस्ट्रेलिया को नहीं करना था आराम: गावस्कर


लेजेंड्री भारतीय बैटर ने ये भी कहा कि, फाइनल मैच में बारिस का भी साया है. लेकिन दोनों टीमों को बराबर का फायदा मिलेगा क्योंकि भारत और ऑस्ट्रेलिया को दोनों को गर्मी में खेलने की आदत है. वहीं लगातार क्रिकेट को लेकर गावस्कर से जब पूछा गया तो उन्होंने कहा कि, इतने बड़े मुकाबले से पहले भारतीय खिलाड़ियों को इससे ज्यादा आराम की जरूरत थी.

टीम कॉम्बिनेशन पर गावस्कर ने कहा कि, भारत को अपनी बेस्ट टीम खिलानी होगी. अगर टीम तेज गेंदबाजों पर ज्यादा फोकस नहीं करती है तो उन्हें आर अश्वविन और रवींद्र जडेजा को खिलाना चाहिए. पेस गेंदबाजी कॉम्बिनेशन को लेकर गावस्कर ने कहा कि, ऋषभ पंत की गैरमौजूदगी में वो शार्दुल ठाकुर को खिलाते. और मोहम्मद सिराज और शमी के साथ जाते. पूर्व कप्तान ने ये भी कहा कि, वो इशान किशन के बदले केएस भरत को मौका देना सही समझेंगे.

 

ये भी पढ़ें:

वेस्टइंडीज के खिलाफ 12 जुलाई से टीम इंडिया खेलेगी पहला टेस्ट, फ्लोरिडा में होगा आखिरी टी20, कुछ ऐसा हो सकता है दोनों देशों का पूरा शेड्यूल

WTC Final 2023: ब्रैडमैन की बराबरी, पीछे छूट जाएंगे द्रविड़, कई बड़े रिकॉर्ड्स तोड़ने के बेहद करीब विराट कोहली