भारत खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के आखिरी मुकाबले में जीत के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम अब वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के लिए अपने पुराने रंग में लौट आई है. नीदरलैंड्स के खिलाफ खेले जाने वाले वर्ल्ड कप 2023 के वार्मअप मैच में ऑस्ट्रेलिया ने धमाकेदार खेल दिखाया हालांकि मैच के बीच बारिश आने से इसे रद्द कर दिया गया. टॉस से पहले ही काफी देर तक बारिश के चलते 50 की जगह 23-23 ओवर के मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले खेलते हुए सात विकेट पर जहां 166 रन बनाए. वहीं इसके बाद मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) की हैट्रिक के दमपर नीदरलैंड्स के 65 रन पर 6 विकेट चटका डाले थे. लेकिन बारिश ने ऑस्ट्रेलिया को जीत से दूर कर दिया और मैच बेनतीजा रहा. ऑस्ट्रेलिया का अब अगले वार्मअप मुकाबले में पाकिस्तान से सामना होगा.
ऑस्ट्रेलिया को लगे शुरुआती झटके
तिरुवनंतपुरम के मैदान में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. इसके जवाब में उसकी शुरुआत ठीक नहीं रही और सलामी बल्लेबाज जोश इंग्लिस खाता भी नहीं खोल सके. जबकि नंबर तीन पर आने वाले एलेक्स कैरी 25 गेंद में तीन चौके और एक छक्के से 28 रन ही बना सके. जिससे ऑस्ट्रेलिया के एक समय 59 रन के स्कोर तक दो विकेट गिर गए थे. इसके बाद स्मिथ, कैमरन ग्रीन और मिचेल स्टार्क ने बल्ले से करारा जवाब दिया.
स्मिथ, ग्रीन और स्टार्क ने बल्ले से दिखाया दम
स्मिथ ने 42 गेंदों में चार चौके और तीन छक्के से 55 रनों की पारी खेली. जबकि ग्रीन ने भी 26 गेंदों में चार चौके और एक छक्के से 34 रन बनाए. इसके साथ ही स्टार्क को बल्लेबाजी में नंबर 6 पर भेजा गया और उन्होंने 22 गेंद में एक चौका व एक छक्के से 24 रनों की नाबाद पारी खेली. जिससे ऑस्ट्रेलिया ने 23 ओवरों की समाप्ति तक 7 विकेट पर 166 रन बना डाले.
बारिश की भेंट चढ़ा मैच
46 पर 5 विकेट खोने के बाद कॉलिन एकरमैन ने नंबर-5 पर बल्लेबाजी करते हुए आकर्षक शॉट्स लगाए. जिससे बारिश आने तक उन्होंने 37 गेंदों में तीन चौके से 31 रन नाबाद बना डाले थे. जबकि लोगान वान बीक 9 गेंद में 9 रन बनाकर खेल रहे थे और नीदरलैंड्स ने 14.2 ओवर में 6 विकेट पर 84 रन बना डाले थे. इसके बाद मैच दोबारा शुरू नहीं हुआ और इसे बारिश के चलते बेनतीजा घोषित कर दिया गया. नीदरलैंड को यहां से जीत के लिए 52 गेंदों में 83 रन और बनाने थे. जिससे ऑस्ट्रेलिया के पास जीत जाती नजर आ रही थी, लेकिन बारिश के कारण ऐसा नहीं हो सका.
ये भी पढ़ें :-