NZ vs AUS : 8 साल बाद न्यूजीलैंड को उसके घर में घुसकर ऑस्ट्रेलिया ने रौंदा, नाथन लायन ने 10 विकेट लेकर टीम को 172 रनों की दिलाई बड़ी जीत

NZ vs AUS : 8 साल बाद न्यूजीलैंड को उसके घर में घुसकर ऑस्ट्रेलिया ने रौंदा, नाथन लायन ने 10 विकेट लेकर टीम को 172 रनों की दिलाई बड़ी जीत
न्यूजीलैंड के खिलाफ विकेट लेने के बाद ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर नाथन लायन

Highlights:

NZ vs AUS, Nathan Lyon : नाथन लायन ने चटकाए 10 विकेटNZ vs AUS, Nathan Lyon : ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को हराया

NZ vs AUS, Nathan Lyon : न्यूजीलैंड दौरे पर खेली जाने वाली दो टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर नाथन लायन का जादू चला. पहले टेस्ट मैच की दोनों पारी मिलाकर लायन ने 10 विकेट चटकाए. जिसके दमपर ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को उसके घर में 8 साल बाद 172 रनों से रौंदकर सीरीज में 1-0 की अजेय बढ़त बना डाली. ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को चेज करने के लिए 369 रनों का लक्ष्य दिया था. लेकिन मैच के चौथे दिन ऑस्ट्रेलिया को जहां सात विकेट चटकाने थे. वहीं न्यूजीलैंड को 258 रन बनाने थे. मगर लायन की फिरकी के आगे कीवी बेबस नजर आए और उनकी टीम दूसरी पारी में 196 रन पर ही सिमट गई, जिससे न्यूजीलैंड को हार का सामना करना पड़ा. पहली पारी में 4 विकेट लेने वाले लायन ने दूसरी पारी में 65 रन देकर 6 विकेट चटकाए और मैच में कुल 10 विकेट हासिल किए. जबकि बल्लेबाजी में भी दूसरी पारी में लायन ने 41 रन भी बनाए थे.


लायन की फिरकी से 196 पर सिमटी न्यूजीलैंड 


मैच के चौथे दिन न्यूजीलैंड को जहां 258 रनों की दरकार थी. वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम को 7 विकेट चटकाने थे. ऐसे में तीन विकेट पर 111 रन से आगे खेलने के लिए मैदान में रचिन रवींद्र (56 रन नाबाद) और डैरिल मिचेल (12 रन नाबाद) आए. इन दोनों ने अपनी पारी को जैसे ही चौथे दिन आगे बढ़ाया नाथन लायन ने विकेट चटकाने शुरू कर डाले. तीन रन जोड़कर रवींद्र 105 गेंदों में 8 चौके और एक छक्के से 59 रन बनाते हुए लायन का शिकार बने. इसके बाद न्यूजीलैंड के विकेट गिरने का सिलसिला शुरू हो गया और वह थम नहीं सका. मिचेल भी 130 गेंदों में दो चौके से 38 रन बनाकर चलते बने. जिससे न्यूजीलैंड की टीम दूसरी पारी में 64.4 ओवरों में 196 रन पर सिमट गई और उसे 172 रनों की बड़ी हार झेलनी पड़ी.

 


कैमरन ग्रीन ने खेली 174 रनों की ऐतिहासिक पारी 


ऑस्ट्रेलिया के लिए मैच की दूसरी पारी में 27 ओवर के स्पेल में 65 रन देकर 6 विकेट नाथन लायन ने चटकाए, ये लायन के टेस्ट क्रिकेट करियर का 24वां पांच विकेट हॉल भी है. लायन के अलावा दो विकेट जोश हेजलवुड ने भी चटकाए. मैच में इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने कैमरन ग्रीन की 174 रनों की नाबाद पारी से पहली पारी में 383 रनों का स्कोर बनाया था. इसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम पहली पारी में 179 रन ही बना सकी थी लेकिन ग्लेन फिलिप्स के पांच विकेट हॉल से न्यूजीलैंड ने ऑस्ट्रेलिया को दूसरी पारी में 164 पर समेट दिया था. हालांकि तब तक ऑस्ट्रेलिया ने 300 से अधिक रनों की लीड हासिल करते हुए न्यूजीलैंड को चेज करने के लिए 369 रनों का लक्ष्य दिया था.

 

ये भी पढ़ें :- 

Yashasvi Jaiswal धर्मशाला टेस्ट में रचेंगे इतिहास! बेन स्टोक्स-मैक्कलम का बवाली रिकॉर्ड खतरे में पड़ा

Ishan Kishan, Report : इशान किशन ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज को लेकर ऐसा क्या कहा? BCCI ने फिर सेंट्रल कॉन्‍ट्रेक्‍ट से कर दिया बाहर
अश्विन ने किस टीम के सर्वाधिक खिलाड़ी किए आउट? इस देश के ख़िलाफ़ खेले हैं सबसे ज़्यादा टेस्ट