T20 World Cup 2024 : आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पाकिस्तान की शुरुआत कुछ ख़ास नहीं रही. बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तान टीम को पहले मैच में अमेरिका और इसके बाद भारत के सामने हार का सामना करना पड़ा. जिससे चारों तरफ पाकिस्तान की टीम को आलोचनाओं का शिकार होना पड़ा. इसी बीच भारत के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने अब बाबर आजम और रिजवान की क्लास लगाते हुए बड़ा बयान दे डाला.
संजय मांजरेकर ने क्या कहा ?
संजय मांजरेकर ने पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम और रिजवान की सलामी जोड़ी को लेकर स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत में कहा,
मैं इस बात से खुश हूं कि कनाडा के सामने पाकिस्तान ने अपने बैटिंग आर्डर में बदलाव किया. बाबर आजम और रिजवान एक साथ पारी का आगाज नहीं कर सकते. दोनों को ही ओपनिंग में तेज खेलने की आदत नहीं है. ऐसे में किसी और बल्लेबाज का उनके साथ पारी का आगाज करना सही फैसला है. लेफ्ट हैंड और राइट हैंड कॉम्बिनेशन काफी सही चीज है और कम से कम कुछ तो अच्छा फैसला किया.
पाकिस्तान पर बाहर होने का संकट
मालूम हो कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अमीरका और भारत के सामने पाकिस्तान के लिए बाबर आजम और रिजवान ओपनिग करने आए. लेकिन कनाडा के सामने पाकिस्तान के मैनेजमेंट ने बड़ा फैसला करते हुए साइम अयूब को मौका दिया. अभी तक पाकिस्तान की टीम सिर्फ एक ही मैच जीती है और अब उसे सुपर आठ में जगह बनाना है तो अमेरिका का आयरलैंड के सामने हारना काफी जरुरी है. जबकि इसके बाद पाकिस्तान को अपने आखिरी मैच में हर हाल में आयरलैंड को हराना होगा. लेकिन अमेरिका और आयरलैंड के बीच मैच में बारिश का साया नजर आ रहा है. जिससे अगर ये मैच रद्द होता है तो अमेरिका की टीम सुपर-आठ में चली जाएगी और पाकिस्तान का सफर समाप्त हो जाएगा.
ये भी पढ़ें :-