Babar Azam Century : पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने पिता की सलाह से श्रीलंका में लंका प्रीमियर लीग (Lanka Premier League) खेलने का जो फैसला किया था. वह अब सही साबित होता नजर आ रहा है. श्रीलंका में ही इस माह के अंत तक शुरू होने वाले एशिया कप 2023 ( Asia Cup 2023) से पहले बाबर आजम श्रीलंकाई पिचों पर अनुभव लेना चाहते थे. जिसके चलते उन्होंने लंका प्रीमियर लीग में बल्ले से शतक जड़ते हुए अब दमदार फॉर्म भी हासिल कर डाली है. बाबर आजम ने कोलंबो के लिए खेलते हुए 59 गेंदों में 104 रनों की शतकीय पारी खेल डाली. जिससे कोलंबो ने 189 रनों के टारगेट को तीन विकेट खोकर हासिल करते हुए मैच को 7 विकेट से अपने नाम कर डाला.
टिम साइफर्ट ने जड़ी फिफ्टी
पल्लीकेले अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में कोलंबो की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. इसके जवाब में गॉल टाइटंस की टीम को सलामी बल्लेबाज लसिथ क्रूसपुले और शेवॉन डेनियल ने टीम को 87 रनों की दमदार शुरुआत दिलाई. तभी 19 गेंदों में चार चौके और दो छक्के से 36 रन बनाकर लसिथ आउट हो गए. इसके बाद डेनियल ने 31 गेंदों में 5 चौके और दो छक्के से 49 रन बनाए. जबकि नंबर चार पर बल्लेबाजी करते हुए टिम साइफर्ट ने 35 गेंदों में चार चौके और तीन छक्के से 54 रनों की नाबाद पारी खेली. जिससे गॉल की टीम ने 20 ओवरों में तीन विकेट पर 188 रन बनाए.
ये भी पढ़ें :-