Babar Azam : 618 दिन से फ्लॉप चलने वाले बाबर आजम को लगा तगड़ा झटका, टॉप-10 टेस्ट रैंकिंग में भी नहीं बची जगह
Advertisement
Advertisement
Babar Azam : पाकिस्तान के रन मशीन कहे जाने वाले बाबर आजम का बुरा हाल
Babar Azam : दो टेस्ट मैच में सिर्फ 64 रन बनाने से लगा बड़ा ज्झ्त्का
Babar Azam : पाकिस्तान के रन मशीन कहे जाने वाले बाबर आजम का फ्लॉप शो जारी है. बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की चार पारियों में बाबर आजम सिर्फ 64 रन ही बना सके और 31 रन की पारी उनकी बेस्ट रही है. जबकि टेस्ट क्रिकेट में पाकिस्तान की अपनी घरेलू धरती पर वह इस सीरीज के दौरान पहली बार शून्य पर भी आउट हुए. इस तरह बाबर आजम को अपने खामोश बल्ले के चलते जहां चारों तरफ आलोचनाएं मिल रही हैं. वहीं बाबर आजम को आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में भी तगड़ा झटका लगा और वह टेस्ट रैंकिंग में टॉप-10 से भी बाहर हो गए हैं.
टॉप-10 से बाहर हुए बाबर आजम
बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले पाकिस्तान के लिमिटेड ओवर्स के कप्तान बाबर आजम नौवें पायदान पर काबिज थे. लेकिन जब घरेलू टेस्ट सीरीज की चार पारियों में वह 64 रन ही बना सके तो अब टॉप-10 से बाहर होकर बाबर 12वें पायदान पर आ गए हैं. बाबर आजम के नाम कुल 712 रेटिंग अंक हैं. जबकि पाकिस्तान के लिए बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में 171 रनों की नाबाद पारी खेलने वाले मोहम्मद रिजवान 720 रेटिंग अंक के साथ दसवें पायदान पर बने हुए हैं. बाबर की जगह ऑस्ट्रेलिया के सलामी बैटर उस्मान ख्वाजा 728 रेटिंग अंक के साथ एक स्थान आगे बढ़कर नौवें पायदान पर आ गए हैं.
बाबर आजम का कबसे जारी फ्लॉप शो
बाबर आजम की बात करें तो टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने पिछली बार साल 2022 में 26 दिसंबर के दिन न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में 161 रनों की पारी खेली थी. इसके बाद से बाबर आजम का टेस्ट क्रिकेट में फ्लॉप शो जारी है और वह 618 दिनों से इस फॉर्मेट में फिफ्टी तक नहीं लगा सके हैं.
नंबर वन पर काबिज इंग्लैंड के जो रूट
वहीं आईसीसी टेस्ट रैंकिंग के आधार पर टॉप-10 बल्लेबाजों की बात करें तो श्रीलंका के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शतक जड़ने वाले जो रूट सबसे आगे चल रहे हैं. रूट ने हाल ही में टेस्ट करियर का 34वां शतक जड़ा और इंग्लैंड के लिए सबसे अधिक टेस्ट शतक जमाने वाले बैटर बने. रूट 922 अंकों के साथ नंबर वन पर चल रहे हैं. जबकि इसके बाद न्यूजीलैंड के केन विलियमसन 859 अंकों के साथ विराजमान हैं.वहीं भारत के रोहित शर्मा 751 अंकों के साथ छठवें पायदान, यशस्वी जायसवाल 740 अंकों के साथ सातवें और आठवें पायदान पर 737 अंकों के साथ विराट कोहली टॉप-10 में शामिल हैं.
ये भी पढ़ें :-
बड़ी खबर : श्रेयस अय्यर की टीम में शामिल इशान किशन पर संकट, दलीप ट्रॉफी के पहले मैच से हो सकते हैं बाहर, वजह कर देगी हैरान!
PAK vs BAN : पाकिस्तान का बांग्लादेश से हार के बाद टेस्ट रैंकिंग में बुरा हाल, साल 1965 के बाद पहली बार उनकी टीम के साथ हुआ ऐसा
Advertisement