T20 World Cup 2024, IND vs PAK : रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया के खिलाड़ी जहां आईपीएल 2024 सीजन में व्यस्त हैं. वहीं पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान की टीम टी20 वर्ल्ड कप 2024 की तैयारी के लिए आयरलैंड और इंग्लैंड दौरे पर जाने वाली है. इससे पहले पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने भारत और पाकिस्तान के बीच 9 जून न्यूयॉर्क में होने वाले मैच और विराट कोहली को लेकर अभी से प्लानिंग बनाने को लेकर बया बयान दिया.
बाबर आजम ने क्या कहा ?
आयरलैंड दौरे पर बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तान टीम जहां तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी. वहीं इसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ भी उसे टी20 वर्ल्ड कप से पहले चार मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है. इस तरह विदेशी दौरे पर जाने से पहले पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम से जब भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 वर्ल्ड कप में होने वाले मुकाबले पर सवाल किया गया तो उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस में कहा,
बतौर टीम आप हमेशा विरोधी टीम की ताकत और कमजोरी का एनालिसिस करके ही मैदान में अपनी प्लानिंग बनाते हैं. लेकिन हम किसी एक खिलाड़ी के लिए कोई अलग सा प्लान नहीं बनाते हैं. हम सभी ग्यारह खिलाड़ियों के लिए प्लान बनाते हैं और उसी के अनुसार खेलते हैं. विराट कोहली दुनिया के बेस्ट बल्लेबाजों में से एक है और उसके खिलाफ भी हम प्लानिंग के तहत ही मैदान में उतरेंगे.
कब होगा भारत-पाकिस्तान मैच
मालुम हो की टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आगाज दो जून से वेस्टइंडीज और अमेरिका की सरजमीं पर होना है. जिसमें भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला 9 जून को न्यूयॉर्क मैदान में खेला जाएगा. जिसका सभी फैंस क बेसब्री से इतंजार है तो टीम इंडिया के खिलाड़ियों का पहला दल भी 21 मई तक रवाना हो सकता है.
ये भी पढ़ें :-