T20 World Cup 2024 : अमेरिका के मैदानों में टी20 वर्ल्ड कप 2024 के दौरान लगातार दो मैच हराने से पाकिस्तान की टीम ग्रुप स्टेज से बाहर हो गई. इसके बाद से पाकिस्तान टीम सहित उनके कप्तान बाबर आजम पर सभी दिग्गज खिलाड़ी जमकर निशाना साध रहे हैं. सभी का मानना है कि बाबर आजम को अब पाकिस्तान की कप्तानी छोड़ देनी चाहिए. जबकि बाबर ने खुद इस पद का फैसला पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड पर डाल दिया है. इसी बीच पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने बाबर आजम की कप्तानी को लेकर विस्फोटक बयान दे डाला.
शाहिद अफरीदी ने क्या कहा ?
पाकिस्तान टीम के धाकड़ तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी के ससुर और पूर्व पाकिस्तानी कप्तान शाहिद अफरीदी ने समा टीवी से बातचीत में कहा,
बाबर बहुत किस्मत वाला है कि उसे पाकिस्तान के लिए इतने वर्ल्ड कप में कप्तानी करने को मिली. लेकिन शायद अब समय आ गया है कि उसे सिर्फ बल्लेबाजी पर ध्यान देना चाहिए. जो कि उसकी असली ताकत है. पाकिस्तान टीम को मेरे ख्याल से बहुत अधिक आक्रामक अप्रोच वाला कप्तान चाहिए.
ये भी पढ़ें :-
T20 World Cup 2024 में ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज ने किया वो कमाल जो टीम इंडिया को करने नहीं दिया गया
Rishabh Pant Charity : आपदा हो या कोरोना काल लोगों की मदद को हमेशा तैयार रहते हैं ऋषभ पंत, जानें किस फाउंडेशन में देते हैं चैरिटी