T20 World Cup 2024, BAN vs NED : आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के ग्रुप डी के मैच में जैसे ही बांग्लादेश की टीम ने जैसे ही नीदरलैंड्स को हराया. ठीक उसी समय टी20 वर्ल्ड कप 2024 के ग्रुप स्टेज से टेस्ट क्रिकेट खेलने वाली पहली टीम श्रीलंका बाहर हो गई. बांग्लादेश के लिए बल्लेबाजी में शाकिब अल हसन ने 64 रनों की नाबाद पारी खेली. इसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया लेकिन शाकिब ने इस अवॉर्ड को लेने के बाद उन दो खिलाड़ियों के नाम बताए. जिन्होंने मैच में जीत दिलाई.
शाकिब अल हसन ने क्या कहा ?
शाकिब अल हसन ने 46 गेंदों में 9 चौके से 64 रनों की नाबाद पारी खेली. जिससे बांग्लादेश की टीम ने पहले खेलते हुए 159 रन का स्कोर बनाया और अंत में 25 रन से जीत दर्ज कर डाली. इसके बाद शाकिब ने कहा,
टॉप-4 में किसी एक का रन बनाना बहुत जरूरी था. मुझे ख़ुशी है कि मैं ऐसा कर सका. ये काफी कठिन पिच थी और इस विकेट पर हमारा टोटल चेज करना आसान नहीं था. लेकिन रिशाद और तस्कीन ने नीदरलैंड्स सच छीन लिया. पिछले चार से पांच सालों में शायद ही मैंने कोई मैच यहां खेला है. इसलिए 14 से 15 ओवर तक विकेट हाथ में रखना काफी महत्वपूर्ण था. मैं इस जीत का क्रेडिट गेंदबाजों को देना चाहता हूं.
ये भी पढ़ें :-
T20 World Cup 2024 से बाहर हुई 3 बड़ी टीमें? अब पाकिस्तान किससे कह रहा... रहम करो