एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के पहले मैच में श्रीलंका के खिलाफ हार झेलने के बाद बांग्लादेश (Bangladesh vs Afghanistan) ने अब सुपर-4 में जगह बना डाली. बांग्लादेश ने पाकिस्तान के लाहौर में अफगानिस्तान को 89 रनों से धूल चटाई. बांग्लादेश के लिए नजमुल हुसैन शांतो (104) और 5 साल बाद वनडे क्रिकेट में ओपनिंग करते हुए मेहदी हसन मिराज (112) ने दमदार शतक जड़ा. जिससे उनकी टीम ने अफगानिस्तान के खिलाफ 5 विकेट पर 334 रनों का विशाल स्कोर बनाया. इसके जवाब में अफगानिस्तान की टीम 245 रन ही बना सकी. ग्रुप बी में अब बांग्लादेश का जहां सुपर-4 में जाना तय हो गया है. वहीं श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच अगले मैच में अगर श्रीलंका जीतती है तो वह सीधे सुपर-4 में चली जाएगी. अगर अफगानिस्तान की टीम जीतती है तो फिर दोनों टीमों में से जिसका नेट रन रेट अधिक होगा. वही टीम अगले राउंड में जगह बनाएंगी.
लाहौर में गरजा मेहदी का बल्ला
लाहौर के मैदान में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर फैसला किया. इसका पूरा फायदा बांग्लादेशी बल्लेबाजों ने उठाया. बांग्लादेश के एक समय 63 रन पर दो विकेट गिर गए थे. लेकिन साल 2018 के बाद वनडे क्रिकेट में ओपनिंग करने आए मेहदी हसन मिराज ने नजमुल हुसैन शांतो के साथ पारी को आगे बढाया और विशाल साझेदारी निभाई. इन दोनों ने अफगानी गेंदबाजों को खदेड़ डाला. जिससे तीसरे विकेट के लिए 194 रनों की साझेदारी निभा डाली. तभी मेहदी हसन अपने वनडे करियर में अभी तक की बेस्ट पारी खेलने के बाद रिटायर्ड हर्ट होकर पवेलियन चले गए. मेहदी ने 119 गेंदों में सात चौके और तीन छक्के से 112 रनों की पारी खेली. इस तरह मेहदी 17 महीने बाद वनडे क्रिकेट में बांग्लादेश के लिए शतक जड़ने वाले पहले ओपनर बने.
नजमुल ने भी जड़ा शतक
मेहदी के बाद नजमुल ने भी शतक जड़ा और उन्होंने 105 गेंदों में 9 चौके व दो छक्के से 104 रनों की पारी खेली. जिससे बांग्लादेश ने 50 ओवरों में 5 विकेट पर 334 रन बनाए. बांग्लादेश के लिए अंत में कप्तान शाकिब अल हसन ने तेजी से 18 गेंदों में चार चौके और एक छक्के से नाबाद 32 रन बनाए. अफगानिस्तान के स्टार गेंदबाज राशिद खान ने 10 ओवर में 66 रन दिए लेकिन एक भी विकेट उनके हाथ नहीं आया.
जादरान ने खेली जबरदस्त पारी
335 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरे अफगानिस्तान के सलामी बल्लेबाज इब्राहिम जादरान ने जिम्मेदारी संभाली. लेकिन अन्य सलामी बल्लेबाज रहमनुल्लाह गुरबाज एक रन बनाकर शोरिफुल इस्लाम का शिकार बन गए. इसके बाद रहमत शाह 33 रन बनाकर चलते बने. जबकि नंबर चार पर आने वाले वाले कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी ने जादरान का साथ निभाया. लेकिन जादरान के रूप में अफगानिस्तान को बड़ा झटका लगा. जादरान ने 74 गेंदों में 10 चौके और एक छक्के से 75 रनों की पारी खेली. इसके बाद नजीबुल्लाह जादरान ज्यादा देर नहीं टिक सके और 25 गेंदों में दो चौके से 17 रन बनाकर आउट हो गए.
29 रन में गिरे 5 विकेट
इस तरह 193 रन पर चौथा विकेट गिरने के बाद अफगानिस्तान के विकेटों की लाइन सी लग गई. कप्तान शाहिदी भी 60 गेंदों में 6 चौके से 51 रन बनाकर आउट हो गए और देखते ही देखते 221 रनों के स्कोर तक अफगानिस्तान के 41.4 ओवरों में 8 विकेट गिर गए थे. यानि 29 रनों में अफगानिस्तान के बीच में 5 विकेट गिरे. इसके बाद राशिद खान ने जरूर अंत में 15 गेंदों पर तीन चौके और एक छक्के से 24 रन बनाए. लेकिन जीत के लिए इतना काफी नहीं था. अफगानिस्तान की टीम 44.3 ओवरों में बांग्लादेश के सामने 245 रनों पर सिमट गई और उसे 89 रनों की हार का सामना करना पड़ा. बांग्लादेश के लिए चार विकेट तस्कीन अहमद और तीन विकेट शोरिफुल इस्लाम ने लिए.
ये भी पढ़ें :-