बांग्लादेश ने टी20 वर्ल्ड चैंपियन इंग्लैंड (England Cricket Team) को धूल चटा दी. चट्टोग्राम में खेले गए तीन मैच की सीरीज के पहले मुकाबले को मेजबान टीम ने दो ओवर बाकी रहते छह विकेट से अपने नाम किया. बांग्लादेश की जीत के हीरो नजमुल हुसैन (Najmul Hossain) रहे जिन्होंने 30 गेंद में 51 रन की पारी खेली और जीत के लिए मिले 157 रन के लक्ष्य को चार विकेट खोकर हासिल कर लिया. इंग्लैंड ने पहले बैटिंग करते हुए छह विकेट पर 156 रन का स्कोर खड़ा किया था. उसकी तरफ से कप्तान जोस बटलर ने सबसे ज्यादा 67 रन की पारी खेली. इंग्लैंड और बांग्लादेश पहली बार किसी द्विपक्षीय टी20 सीरीज में खेल रहे हैं. इन दोनों का टी20 में दूसरी ही बार मुकाबला हुआ है. इससे पहले ये दोनों 2021 वर्ल्ड कप में खेले थे. इसमें इंग्लैंड जीता था.
बांग्लादेश ने रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए तेजी से रन जुटाए. लिटन दास ने दो चौकों से 12 रन की पारी खेली. आठ साल बाद वापसी कर रहे रॉय तालुकदार ने 14 गेंद में 21 रन की पारी खेली. वे आदिल रशीद का शिकार बने. उनके आउट होने के बाद नजमुल हुसैन क्रीज पर आए. उन्होंने आते ही तेज गेंदबाज मार्क वुड को लगातार चार चौके लगाए. उन्होंने फिर अपनी तीसरी टी20 इंटरनेशनल फिफ्टी पूरी की. उन्होंने अपनी पारी में आठ चौके लगाए. इसके फौरन बाद वुड ने उन्हें बोल्ड कर वापस भेज दिया. यहां से शाकिब अल हसन ने जिम्मा उठाया. उन्होंने 24 गेंद में छह चौकों से नाबाद 34 तो अफीफ हुसैन ने 13 गेंद में 15 रन की पारी खेलकर मैच खत्म किया.
इंग्लैंड की बैटिंग में क्या हुआ
ये भी पढ़ें
INDvsAUS: उस्मान ख्वाजा शतक लगाने के बाद हुए भावुक, बोले- 8 टेस्ट में पानी पिलाया है तब जाकर...