IND vs BAN : बांग्लादेश के दिग्गज खिलाड़ी ने टेस्ट सीरीज से पहले टीम इंडिया को दी चेतावनी, जानिए बिना कुछ बोले ऐसा क्या कर दिया

IND vs BAN : बांग्लादेश के दिग्गज खिलाड़ी ने टेस्ट सीरीज से पहले टीम इंडिया को दी चेतावनी, जानिए बिना कुछ बोले ऐसा क्या कर दिया
भारत और बांग्‍लादेश के बीच दो टेस्‍ट मैचों की सीरीज

Story Highlights:

भारत और बांग्‍लादेश के बीच खेली जाएगी दो टेस्‍ट मैचों की सीरीज

टेस्‍ट सीरीज से पहले भारत को मिली चेतावनी

भारत दो टेस्‍ट मैचों की सीरीज के लिए बांग्‍लादेश की मेजबानी करेगा. 19 सितंबर से शुरू होने वाली इस सीरीज से पहले बांग्‍लादेश के दिग्‍गज खिलाड़ी ने बिना कुछ बोले भारत को चेतावनी दे दी और ये चेतावनी दी है शाकिब अल हसन ने, जो इस वक्‍त सरे के लिए काउंटी चैंपियनशिप खेल रहे हैं. बांग्‍लादेश की टीम अगले कुछ दिनों में भारत दौरे पर आएगी. इस दौरे के लिए बांग्‍लादेशी खिलाड़ी जमकर तैयारी कर रहे हैं. 

भारत दौरे पर आने से पहले बांग्‍लादेश ने पाकिस्‍तान का उसके घर में दो टेस्‍ट मैचों की सीरीज में सूपड़ा साफ किया था. पाकिस्‍तान को हराने के बाद बांग्‍लादेश के हौंसले बुलंद है. ऐसे में भारत और बांग्‍लादेश के बीच भी एक रोमांचक मुकाबले की उम्‍मीद की जा रही है.

काउंटी में शाकिब का कमाल

 

शाकिब ने पहले बैटिंग करने उतरी समरसेट की पारी को पहले दिन 317 रन पर रोक दिया. उन्होंने 33.5 ओवर में 2.86 की इकनॉमी से 97 रन पर चार विकेट लिए. इससे पहले पाकिस्‍तान के खिलाफ दो टेस्‍ट मैचों की सीरीज में उन्‍होंने कुल पांच विकेट लिए थे. भारत और बांग्‍लादेश के बीच 19 से 23 सितंबर के बीच चेन्‍नई में पहला टेस्‍ट और 27 सितंबर से एक अक्‍टूबर के बीच कानपुर में दूसरा टेस्‍ट खेला जाएगा. इस सीरीज के साथ ही भारत का होम सीजन भी शुरू होगा.

 

ये भी पढ़ें

Duleep Trophy 2024: भारतीय टेस्‍ट टीम में शामिल सरफराज खान पर बड़ी अपडेट, बांग्‍लादेश के खिलाफ टेस्‍ट से पहले बीसीसीआई का हैरान करने वाला फैसला

बड़ी खबर: ऋषभ पंत की जगह टीम में शामिल हुए रिंकू सिंह, CSK का तूफानी पेसर हुआ चोटिल, देखिए दलीप ट्रॉफी की अपडेटेड स्क्वॉड्स

AFG vs NZ: टैंट हाउस से किराए पर आए कवर्स, मिड ऑन को खोदना पड़ा, मैच के लिए तैयार नहीं था ग्रेटर नोएडा का स्‍टेडियम, बारिश ने खोली तैयारियों की पोल