इंग्लैंड क्रिकेट टीम (England Cricket Team) ने टेस्ट फॉर्मेट में आक्रामक खेल की बदौलत क्रांति लाने की कोशिश की है. इसके तहत बल्लेबाजों के तेजी से रन जुटाने और रिजल्ट निकालने पर जोर रहता है. बेन स्टोक्स (Ben Stokes) के कप्तान बनने और ब्रैंडन मैक्कलम के कोच बनने के बाद से यह रणनीति अपनाई गई है. इसे बैजबॉल कहा जाता है. इसका नामकरण मैक्कलम के निकनेम बैज से किया गया है. जून 2022 से इंग्लैंड ने इस रणनीति पर काम करना शुरू किया और एशेज 2023 के आगाज तक 14 टेस्ट खेले. इनमें से टीम ने 12 टेस्ट जीते हैं और केवल दो गंवाए हैं. यह आंकड़े बताते हैं कि टीम को बैजबॉल से किस कदर फायदा हुआ है.
बैजबॉल के आने के बाद न केवल इंग्लैंड ने बड़ी संख्या में टेस्ट मैच जीते हैं बल्कि उसके बल्लेबाजों की रन बनाने की दर भी तेज हो गई है. टीम के टॉप सात बल्लेबाजों में सभी की स्ट्राइक रेट में बढ़ोत्तरी हुई है. सबसे ज्यादा तेजी से रन जुटाने का काम बेन डकेट और जॉनी बेयरस्टो ने किया है. इन दोनों ने पिछले एक साल में 90 से ऊपर की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं. जो रूट, स्टोक्स जैसे बल्लेबाज भी अब 70 से ऊपर की स्ट्राइक रेट पिछले एक साल में रखते हैं. साफ है कि बैजबॉल ने इंग्लिश बल्लेबाजों की आक्रामकता को नई गति और धार दे दी है. आगे देखिए कि किस तरह स्ट्राइक रेट में बदलाव आया है.
जून 2022 से कैसे बदली इंग्लैंड के बल्लेबाजों की स्ट्राइक रेट
जैक क्रॉली
इंग्लैंड के दाएं हाथ के ओपनर ने 2019 में टेस्ट डेब्यू किया था और मई 2022 तक उनकी टेस्ट में स्ट्राइक रेट 53.81 की थी जो बैजबॉल के आने के बाद बढ़ गई है. पिछले एक साल में उनकी स्ट्राइक रेट 71.93 की रही है. इससे उनकी ओवरऑल टेस्ट स्ट्राइक रेट में भी इजाफा हुआ जो अब 59.73 की हो गई.
बेन डकेट
ब्रैंडन मैक्कलम के कोच बनने के बाद इंग्लैंड ने टेस्ट ओपनिंग में तब्दीली की और बेन डकेट को ओपनर बनाया. 2016-17 के सीजन में उनका डेब्यू हुआ था और तब से 2022 तक उन्होंने 57.89 की स्ट्राइक रेट से रन जुटाए. पिछले एक साल के दौरान उनकी स्ट्राइक रेट 96.39 की रही है जो जबरदस्त है. इससे डकेट की ओवरऑल स्ट्राइक रेट 88.59 की हो गई.
ऑली पोप
इंग्लैंड के नंबर तीन पर खेलने वाले बल्लेबाज ने टेस्ट करियर का आगाज 2018 में किया. तब से मई 2022 तक 50.61 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए. मगर इसके बाद से उनकी रन जुटाने की रेट 77.86 की हो गई. इस दौरान उन्होंने तीन शतक और पांच अर्धशतक लगा दिए.
जो रूट
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के सबसे सीनियर बल्लेबाज जो रूट ने भी बैजबॉल को पूरी तरह से अपना लिया. उन्होंने 2012 से मई 2022 के बीच 54.64 की स्ट्राइक रेट से रन जुटाए थे. मगर पिछले एक साल में उन्होंने 76.35 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं.
हैरी ब्रूक
इस युवा बल्लेबाज का तो टेस्ट आगाज ही साल 2022 में ब्रैंडन मैक्कलम और बेन स्टोक्स के मैनेजमेंट संभालने के बाद हुआ है. उन्होंने आठ टेस्ट खेले हैं और 74.66 की स्ट्राइक रेट से रन जुटाए.
बेन स्टोक्स
टेस्ट कप्तान बनने से पहले उनकी टेस्ट स्ट्राइक रेट 57.40 की है. कप्तानी संभालने के बाद उन्होंने 71.94 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं. उनकी ओवरऑल स्ट्राइक रेट अब बढ़कर 58.83 हो गई.
जॉनी बेयरस्टो
इस विकेटकीपर बल्लेबाज का टेस्ट डेब्यू 2012 में हुआ. तब से लेकर मई 2022 तक उन्होंने 54.46 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए. पिछले एक साल में उनकी स्टाइक रेट 94.76 की रही है. इससे उनकी कुल स्ट्राइक रेट 57.90 की हो गई.
ये भी पढ़ें
रिकॉर्ड्स की बारिश! 252 रन बनाकर भी हारी सैम करन की सेना, लगातार 14 मैच हारने वाली टीम ने हासिल किया T20 Blast का सबसे बड़ा लक्ष्य
World Cup 2023: क्या बाबर आजम की टीम भारत नहीं आएगी? पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय ने दी बड़ी अपडेट
James Anderson: एजबेस्टन टेस्ट में 1 विकेट मिलने पर जेम्स एंडरसन ने पिच पर ठीकरा फोड़ा, बोले- ऐसा ही रहा तो मेरा हो गया