हांगकांग में जन्मे खिलाड़ी ने ऑस्ट्रेलिया में लूटा मेला, 41 गेंदों में 73 रन ठोक ब्रिसबेन को दिलाई जीत
ऑस्ट्रेलिया में इन दिनोंऑस्ट्रेलिया में इन दिनों बिग बैश लीग (BBL) का रोमांच जारी है.
Sun - 22 Jan 2023

ऑस्ट्रेलिया में इन दिनों बिग बैश लीग (BBL) का रोमांच जारी है. जिसमें ब्रिसबेन हीट और मेलबर्न स्टार्स के बीच धमाकेदार मैच खेला गया. हालांकि अंतिम ओवर तक चले रोमांचक मैच में ब्रिसबेन की टीम ने चार रनों से जीत दर्ज कर डाली. उसके लिए गेंदबाजी में अंतिम ओवर में 14 रन बचाने वाले हीरो स्पेंसर जॉनसन रहे. वहीं बल्लेबाजी में हांगकांग में जन्मे सैम हैन की ताबड़तोड़ 41 गेंदों में 73 रनों की नाबाद पारी शामिल है. जिसके चलते ब्रिसबेन की टीम ने 188 रनों का स्कोर खड़ा किया था.
बीबीएल का 51वां मैच ब्रिसबेन के मैदान पर ब्रिसबेन हीट और मेलबर्न स्टार्स के बीच खेला गया. इसमें ब्रिसबेन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. मगर उसकी शुरुआत बेहद ही खराब रही और एक समय उसके 55 रन पर चार विकेट गिर चुके थे. इसके बाद माना जा रहा था कि ब्रिसबेन की टीम ज्यादा बड़ा स्कोर नहीं खड़ा कर सकेगी. मगर यहीं से सैम ने बाजी पलट डाली.
55 रन पर गिरे थे चार विकेट
55 रन पर चार विकेट गिरने के बाद सैम हैन और जिमी पायर्सन क्रीज पर थे. इन दोनों ने बेख़ौफ़ होकर बल्लेबाजी करना शुरू किया और देखते ही देखते मेलबर्न के गेंदबाजों को बैकफुट पर धकेल दिया. दोनों ने ना सिर्फ अपना विकेट अंत तक बचाए रखा जबकि स्कोरबोर्ड को भी तेजी से चलाया. इन दोनों के बीच 5वें विकेट के लिए 133 रनों की अजेय साझेदारी हुई. जिसमें सैम ने 41 गेंदों में सात चौके और चार छक्कों से 73 रनों की नाबाद पारी. जबकि 43 गेंदों में जिमी ने भी 5 चौके और एक छक्के से 57 रनों की नाबाद पारी खेली. जिससे ब्रिसबेन ने 20 ओवर में चार विकेट पर 188 रन बनाए.
मेलबर्न की शानदार हुई शुरुआत
ऐसे में 189 रनों के चुनौतीपूर्ण लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेलबर्न की टीम को सलामी बल्लेबाज जो क्लार्क और थॉमस रोजर्स ने 55 रनों की बेहतरीन शुरुआत दिलाई. क्लार्क ने जहां धीमी पारी खेली और 32 गेंदों में दो चौके से 31 रन ही बनाए. वहीं थॉमस ने 20 गेंदों में चार चौके और तीन छक्के से 41 रन बना डाले. इसके बाद मार्कस स्टोइनिस और हिल्टन कार्टराइट क्रीज पर खेल रहे थे. जो मैच को अंतिम ओवर तक लेकर गए.
अंतिम ओवर का रोमांच
अब मेलबर्न की टीम को अंतिम ओवर यानि 6 गेंदों में 14 रनों की दरकार थी. ब्रिसबेन की तरफ से स्पेंसर जॉनसन ने पहली गेंद पर चौक दे डाला. जबकि अगली गेंद स्टोइनिस को डॉट फेंकी. इसके बाद तीसरी गेंद पर स्टोइनिस ने सिंगल लिया. चौथी गेंद पर कार्टराइट ने दो रन बनाए और 5वीं गेंद पर लेग बाई का सिंगल आया. इसके बाद अंतिम गेंद पर भी स्टोइनिस कुछ नहीं कर सके और सिंगल ही ले सके. जिसके चलते उनकी टीम मेलबर्न स्टार्स 20 ओवरों में 3 विकेट पर 184 रन ही बना सकी और उसे चार रनों की हार का सामना करना पड़ा.