भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने 2022-2023 सीजन के लिए खिलाड़ियों के कॉन्ट्रेक्ट का ऐलान कर दिया है. इसके तहत कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा को सबसे बड़े ए प्लस कॉन्ट्रेक्ट में रखा गया है. इन्हें सात-सात करोड़ रुपये मिलेंगे. बीसीसीआई ने इस सीजन के लिए 26 खिलाड़ियों को कॉन्ट्रेक्ट दिए हैं. इसके तहत ए प्लस में चार, ए में पांच, बी में छह और सी में 11 खिलाड़ी रखे गए हैं. केएल राहुल को डिमोशन झेलना पड़ा है. वह ए से बी कैटेगरी में चले गए हैं.
बीसीसीआई के नए कॉन्ट्रेक्ट से तेज गेंदबाज इशांत शर्मा, अजिंक्य रहाणे बाहर हो गए हैं. ये पिछले कॉन्ट्रेक्ट में ग्रेड बी में थे. इनके अलावा ऋद्धिमान साहा, हनुमा विहारी, मयंक अग्रवाल और दीपक चाहर बी कॉन्ट्रेक्ट से बाहर हैं. ये सभी ग्रेड सी में थे. टीम इंडिया के तीनों फॉर्मेट से बाहर चल रहे शिखर धवन को अभी भी कॉन्ट्रेक्ट लिस्ट में रखा गया है. वे ग्रेड सी में शामिल हैं. वहीं तीनों फॉर्मेट खेलने वाले मोहम्मद शमी ए कैटेगरी में है. शार्दुल ठाकुर का डिमोशन हुआ और वे ग्रेड बी से सी में चल गए हैं.
इन खिलाड़ियों का हुआ प्रमोशन
बीसीसीआई लिस्ट में प्रमोट होने वाले खिलाड़ियों में अक्षर पटेल और हार्दिक पंड्या भी शामिल हैं. ये दोनों ऑलराउंडर ग्रेड बी और सी से ग्रेड ए में आ गए हैं. शुभमन गिल और सूर्यकुमार यादव की भी पदोन्नति हुई है. ये दोनों बल्लेबाज ग्रेड सी से बी में आ गए हैं. दीपक हुड्डा, इशान किशन, केएस भरत, अर्शदीप सिंह ऐसे खिलाड़ी हैं जो पहली बार कॉन्ट्रेक्ट में आए हैं. ये दोनों अभी ग्रेड सी में हैं. कुलदीप यादव और संजू सैमसन को फिर से कॉन्ट्रेक्ट मिल गया है और वे ग्रेड सी में हैं.
बीसीसीआई सालाना कॉन्ट्रैक्ट अक्टूबर 2022 से लेकर सितंबर 2023 तक
ग्रेड ए+ 7 करोड़ रुपए
ग्रेड ए- 5 करोड़ रुपए
ग्रेड बी- 3 करोड़ रुपए
ग्रेड- 1 करोड़ रुपए
बीसीसीआई सालाना कॉन्ट्रैक्ट A+कैटेगरी
रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, रवींद्र जडेजा.
बीसीसीआई सालाना कॉन्ट्रैक्ट A कैटेगरी
हार्दिक पंड्या, आर अश्विन, मोहम्मद शमी, ऋषभ पंत, अक्षर पटेल.
बीसीसीआई सालाना कॉन्ट्रैक्ट B कैटेगरी
चेतेश्वर पुजारा, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मोहम्मद सिराज, सूर्यकुमार यादव, शुभमन गिल.
बीसीसीआई सालाना कॉन्ट्रैक्ट C कैटेगरी
उमेश यादव, शिखर धवन, शार्दुल ठाकुर, इशान किशन, दीपक हुड्डा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, संजू सैमसन, अर्शदीप सिंह, केएस भरत.
ये भी पढ़ें
मुंबई इंडियंस बनी WPL की पहली विजेता, वर्ल्ड चैंपियन मेग लेनिंग की दिल्ली कैपिटल्स को 7 विकेट से धूल चटाई
PAKvsAFG: 0,0,0,0... 7 गेंद और लगातार चार बार जीरो, पाकिस्तानी बल्लेबाज ने बनाया घटिया बैटिंग का वर्ल्ड रिकॉर्ड
साउथ अफ्रीका ने टी20 में बनाया जीत का महारिकॉर्ड, 517 रन और 35 छक्कों वाले मैच में वेस्ट इंडीज को धूल चटाई