Asia cup 2025 schedule: एशिया कप 2025 की शुरुआत सितंबर के पहले सप्ताह में हो सकती है. टूर्नामेंट का आगाज सितंबर के पहले सप्ताह में चार या पांच तारीख से हो सकता है और इसका फाइनल 21 सितंबर को खेला जाएगा. स्पोर्टस तक को मिली जानकारी के अनुसार टूर्नामेंट का आयोजन न्यूट्रल वेन्यू पर होगा. इसकी काफी संभावना है कि टूर्नामेंट यूएई में खेला जाए. भारत एशिया कप 2025 का मेजबान है, मगर पाकिस्तान की भागीदारी होने के कारण यूएई भी मेजबानी का हिस्सा है, क्योंकि पाकिस्तान के मुकाबले भारत से बाहर होना पहले से ही तय है, मगर सोर्स का कहना है कि इस पूरे टूर्नामेंट को ही भारत से बाहर यूएई में कराने का विचार किया जा रहा है.
हालांकि अभी तक बीसीसीआई और एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) की तरफ से इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, मगर एशियन क्रिकेट काउंसिल के सोर्स का कहना है कि पाकिस्तान के मुकाबले की बजाय पूरे टूर्नामेंट को ही यूएई में शिफ्ट किया जा रहा है. सोर्स ने बताया कि इस टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान का मैच सात सितंबर को दुबई में खेला जाएगा. भारत और पाकिस्तान के अलावा श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और यूएई कुल छह देश इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगे. यह इवेंट ग्रुप स्टेज और सुपर फोर फॉर्मेट में खेला जाएगा. इसका मतलब है कि भारत और पाकिस्तान की टक्कर दो बार हो सकती है.
एसीसी ने बीसीसीआई को लिखा था लेटर
एशिया कप 2025 का पूरा शेड्यूल अगले दो से तीन दिन में आ सकता है. शेड्यूल को लेकर स्पॉन्सर्स और टीवी राइट्स होल्डर लगातार एसीसी को लेटर लिख रहे थे.वह काउंसिल से शेड्यूल जारी करने के लिए कह रहे थे. उनका कहना था कि टूर्नामेंट के आयोजन में काफी दिन बचे हैं और कम से कम 60 से 90 दिन पहले शेड्यल आ जाना चाहिए, ताकि उन्हें तैयारी का समय मिल सके. एसीसी ने भी बीसीसीआई को इस मामले को लेकर लेटर लिखा था और शेड्यूल के बारे में पूछा गया था.