BCCI का एक्शन, IPL मैच के दौरान कमेंटेटर्स- खिलाड़ियों को फोटो- वीडियो डालने पर रोक, इस टीम से टूटा नियम तो भरने पड़े 9 लाख रुपए

BCCI का एक्शन, IPL मैच के दौरान कमेंटेटर्स- खिलाड़ियों को फोटो- वीडियो डालने पर रोक, इस टीम से टूटा नियम तो भरने पड़े 9 लाख रुपए
टॉस के दौरान आईपीएल ट्रॉफी और एक दूसरे से बात करते ऋतुराज गायकवाड़ और फाफ डुप्लेसी

Highlights:

BCCI- IPL: बीसीसीआई ने कमेंट्री टीम, खिलाड़ियों को सख्त आदेश दिए हैं

BCCI- IPL: कोई भा मैदान से फोटो या वीडियो अपलोड नहीं कर सकता है

इंडियन प्रीमियर लीग में हर मैच के साथ टूर्नामेंट का रोमांच भी बढ़ता जा रहा है. हर दिन कुछ नया देखने को मिल रहा है. लेकिन इस बीच कमेंटेटर्स, आईपीएल टीमें और खिलाड़ियों को लेकर बीसीसीआई ने एक ऐसा फरमान जारी किया है जिसने फैंस को भी चौंका दिया है. पिछले हफ्ते टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज ने कमेंट्री के दौरान एक फोटो खिंचाई और फिर उसे अपने ऑफिशियल सोश मीडिया हैंडल पर शेयर कर दिया. लेकिन कुछ समय के भीतर बीसीसीआई के एक स्टाफ मेंबर ने उस फोटो को डिलीट करने का आदेश दे दिया. कमेंटेटर ने ऐसा करने से मना कर दिया. कमेंटेटर के 1 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं.

 

बीसीसीआई का सख्त आदेश


ऐसे में बीसीसीआई के स्टाफ मेंबर ने बार बार गुजारिश की जिसके बाद कमेंटेटर को अंत में इस फोटो को डिलीट करना पड़ा. बता दें कि इससे सबसे ज्यादा दिक्कत अगर किसी को हो रही है तो वो ब्रॉडकास्ट राइट्स होल्डर्स हैं. क्योंकि अगर कोई भी ऐसा करता है तो ये नियम के खिलाफ है और इससे ब्रॉडकास्टर्स का नुकसान भी होता है.

 

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार बीसीसीआई और ऑफिशियल ब्रॉडकास्टर्स चाहते हैं कि कोई भी इस तरह से वीडियो- फोटो अपलोड कर सोशल मीडिया पर फॉलोअर्स न बनाए.  ऐसे में बीसीसीआई ने सभी कमेंटेटर्स, खिलाड़ी, आईपीएल मालिक, सोशल मीडिया और कंटेंट टीम को ये आदेश दे दिया है कि अगर कोई भी ये नियम तोड़ेगा तो उसे इसकी भरपाई करनी पड़ेगी.

 

एक कमेंटेटर ने स्टेडियम से इंस्टाग्राम लाइव कर दिया था जिसपर मिलियन व्यूज आ चुके हैं. वहीं एक आईपीएल टीम पर लाइव मैच के दौरान वीडियो पोस्ट करने के लिए 9 लाख का जुर्माना लगाया जा चुका है. स्टार इंडिया और वायकॉम 18 के पास डिजिटल राइट्स हैं. ऐसे में सबकुछ इन्हीं का है.

 

नियम नहीं मानने पर लगेगा जुर्माना


बीसीसीआई के एक ऑफिशियल ने इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में कहा कि आईपीएल टीमों को खेल से फुटेज या वीडियो लेने और इसे सीधे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट करने की अनुमति नहीं है, लेकिन मैच के दिन वो लिमिटेड फोटो डाल सकते हैं. टीमों को बीसीसीआई या आईपीएल के जरिए सोशल मीडिया पर पोस्ट की गई बातों को दोबारा पोस्ट करने की अनुमति है, साथ ही कमेंटेटरों और खिलाड़ियों को भी ऐसा करने की अनुमति है.

 

ऑफिशियल ने आगे कहा कि “ब्रॉडकास्टर्स ने आईपीएल अधिकारों के लिए बड़ी रकम चुकाई है. इसलिए कमेंटेटर मैच के दिन वीडियो या तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट नहीं कर सकते. ऐसे उदाहरण हैं जहां कमेंटेटर्स ने 'इंस्टाग्राम लाइव' किया है या मैदान से एक तस्वीर पोस्ट की है. एक वीडियो को दस लाख व्यूज मिले. यहां तक कि आईपीएल टीमें भी लाइव गेम के वीडियो पोस्ट नहीं कर सकती हैं. वे लिमिटेड तरीके से ही तस्वीरें पोस्ट कर सकते हैं और अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लाइव मैच अपडेट दे सकते हैं. ऐसे में दोषी पाए जाने पर फ्रेंचाइजी पर जुर्माना लगाया जाएगा.''

 

कुछ खिलाड़ी नहीं कर रहे हैं नियमों का पालन


बता दें कि हर कोई नियमों का पालन करे. इसके लिए बीसीसीआई ने एक स्टाफ मेंबर्स की टीम बनाई है जो कमेंटेटर्स, आईपीएल टीम, खिलाड़ियों के जरिए पोस्ट की गई चीजों पर गौर करती है. बीसीसीआई ऑफिशियल ने आगे कहा कि कुछ खिलाड़ियों ने मैच के दिन फोटो डाले थे जिसके बाद उन्हें डिलीट करवाने पड़े. खिलाड़ियों को भी मैच के दिन सोशल मीडिया कम इस्तेमाल करने की सलाह दी गई है. हर खिलाड़ी के जरिए किए गए पोस्ट को मॉनिटर किया जा रहा है. हमने हर खिलाड़ी को नियम बता दिए हैं लेकिन कुछ अभी भी इसका पालन नहीं कर रहे हैं. 

 

ये भी पढ़ें: 

IPL 2024: कायरन पोलार्ड हो चुके हैं दुखी, हार्दिक पंड्या से जुड़ा है मामला, कहा- 6 हफ्तों के भीतर...

Unwanted Record: रोहित शर्मा ने खत्म किया 4355 दिन का इंतजार, IPL इतिहास के सबसे खराब रिकॉर्ड पर दर्ज हो गया नाम

MI vs CSK: रोहित शर्मा मुंबई को जीत न दिला दें, विकेट के पीछे धोनी ने बुना ऐसा जाल, हिटमैन को नहीं मिल पाई स्ट्राइक