वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लेजेंड्स में भारत और पाकिस्तान के बीच हाई वोल्टेज मुकाबला खेला जाना है. इस मुकाबले में दोनों देशों के पूर्व क्रिकेटर्स हिस्सा ले रहे हैं. लेकिन मैच से ठीक पहले फैंस ने स्टेडियम की सभी टिकटें बुक कर ली हैं. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला बर्मिंघम के एड्जबैस्टन क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाना है. इस स्टेडियम में कुल 23,000 लोग बैठ सकते हैं और फैंस ने सभी सीटें बुक कर ली हैं.
सभी टिकटें हुईं सोल्ड आउट
वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लेजेंड्स को इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने मंजूरी दी है. 3 जुलाई से इस टूर्नामेंट की शुरुआत हो सकती है और ये 18 जुलाई तक चलेगा. ऐसे में सबसे बड़ी टक्कर भारत और पाकिस्तान के बीच होने जा रही है.
पाकिस्तान चैंपियंस टीम के खिलाड़ी यूनिस खान ने इस मैच से पहले कहा कि हम भारत के खिलाफ खेलने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. हमारी इस देश के साथ लंबी टक्कर रही है. हमारी टीम ने काफी ज्यादा तैयारी की है और हमें पूरी उम्मीद है कि हम कमाल कतर सकते हैं. हमारे लिए ये गर्व और जोश का पल है.
भारत चैंपियन: युवराज सिंह, हरभजन सिंह, सुरेश रैना, इरफान पठान, यूसुफ पठान, रॉबिन उथप्पा, अंबाती रायुडू, गुरकीरत मान, राहुल शर्मा, नमन ओझा, राहुल शुक्ला, आरपी सिंह, विनय कुमार, धवल कुलकर्णी, सौरभ तिवारी, अनुरीत सिंह, पवन नेगी
पाकिस्तान चैंपियन: शाहिद अफरीदी, शरजील खान, उमर अकमल, यूनिस खान, शोएब मलिक, मिस्बाह उल हक, अब्दुल रज्जाक, वहाब रियाज, सोहेल तनवीर, सोहेल खान, अब्दुल रहमान, आमिर यामीन, तौफीक उमर, शोएब मकसूद, यासिर अराफात, तनवीर अहमद.
ये भी पढ़ें: