IND vs ENG: जो रूट के बारे में ये क्या बोल गए बेन डकेट, कहा-वो सनकी है, वैसा काम करता है जो...

IND vs ENG: जो रूट के बारे में ये क्या बोल गए बेन डकेट, कहा-वो सनकी है, वैसा काम करता है जो...
जो रूट राजकोट टेस्ट की पहली पारी में रिवर्स स्कूप खेलकर आउट हुए.

Story Highlights:

जो रूट भारत के खिलाफ वर्तमान टेस्ट सीरीज में नाकाम रहे हैं.

जो रूट एक बार फिर से जसप्रीत बुमराह की गेंद पर आउट हुए.

Joe Root Dismissal: इंग्लैंड के बल्लेबाज जो रूट राजकोट टेस्ट में भारत के खिलाफ तीसरे दिन जिस अंदाज में आउट हुए उससे उनकी काफी आलोचनाएं हो रही हैं. कई इंग्लिश दिग्गज सवाल उठा रहे हैं कि वे लापरवाही तरीके से खेलकर विकेट गंवा रहे हैं. जो रूट जसप्रीत बुमराह की गेंद पर रिवर्स स्कूप शॉट खेलते हुए स्लिप में यशस्वी जायसवाल के हाथों आउट हुए. वे केवल 18 रन बना सके. उन्होंने इस शॉट से काफी रन बटोरे और पहले इसी वजह से उनकी काफी तारीफ हुई थी. लेकिन वर्तमान में वे हमले झेल रहे हैं. हालांकि इंग्लिश टीम की तरफ से उन्हें समर्थन मिला है.

रूट के शॉट पर बेन डकेट क्या बोले

 

बेन डकेट ने तीसरे दिन के खेल के बाद रूट के शॉट सेलेक्शन का बचाव किया. उन्होंने TNT Sports से बातचीत में कहा, 'रूटी सनकी है. वह वैसा काम करता है जो हममें से बहुत सारे लोग नहीं कर पाते. मेरे नजरिए से वह वैसा ही है जैसे ड्राइव खेलते हुए किनारा लगने पर दूसरी स्लिप में कैच दे बैठना. रूटी उस शॉट को काफी अच्छे से खेलता है. मुझे पूरा भरोसा है कि जब वह गर्मियों में (पैट) कमिंस को छक्के लगा रहा था तब वे लोग (आलोचक) ऐसा नहीं कह रहे थे.'

 

 

रूट ने कप्तानी छोड़ने के बाद अपनाया रिवर्स स्कूप

 

रूट ने 2022 में इंग्लैंड की टेस्ट कप्तानी छोड़ी थी और तब से ही वे रिवर्स स्कूप खेल रहे हैं. इससे उन्हें काफी कामयाबी मिली है. लेकिन भारत के खिलाफ राजकोट में आउट होने के बाद कई इंग्लिश दिग्गजों ने उन्हें लताड़ा है. वेटरन जर्नलिस्ट स्काइल्ड बेरी ने तो इस शॉट को इंग्लैंड के टेस्ट क्रिकेट इतिहास का सबसे खराब और मूर्खताभरा शॉट बता दिया. उन्होंने कहा कि यह शॉट खेलकर उन्होंने इंग्लैंड के भारत में टेस्ट और यह सीरीज जीतने की संभावनाओं को नुकसान पहुंचाया है.

 

 

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने एक्स पर लिखा, 'कप्तान बैजबॉल नहीं खेलते. वह स्थिति के हिसाब से खेलते हैं. जो काफी अच्छे बल्लेबाज हैं और उन्हें एक महत्वपूर्ण दिन 20 मिनट के खेल में सस्ते में विकेट गंवा दिया जबकि सामने वाली टीम के पास केवल 10 खिलाड़ी थे. खेल सही समय पर स्टाइल में बदलाव से जुड़ा है.'

 

ये भी पढ़ें

IND vs ENG: मोहम्मद सिराज ने दिनेश कार्तिक को RCB के बारे में ऐसा क्या कहा जिस पर लगे खूब ठहाके
राजकोट टेस्ट में 7 सालों के बाद फिर देखने को मिली शतकों की खास सुनामी, एक ही मुकाबले में लगे 3 सैकड़े
Yashasvi Jaiswal ने 3 टेस्ट में दूसरी बार उड़ाया शतक, जैसबॉल से इंग्लैंड के उड़ाए होश, सचिन-कांबली और शास्त्री की कर ली बराबरी