चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) की टीम ने आईपीएल के जारी 2023 (IPL 2023) सीजन में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में जीत की रफ़्तार पकड ली है. चेन्नई ने अपने घरेलू चेपॉक के मैदान में सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर लगातार दूसरी जबकि कुल चौथी जीत दर्ज कर डाली है. हालांकि चेन्नई के लिए अभी भी बेन स्टोक्स की चोट चिंता का विषय बनी हुई है. जिस पर सीएसके के कोच स्टीफेन फ्लेमिंग ने बड़ी अपडेट दे डाली है.
आईपीएल 2023 सीजन की नीलामी के दौरान चेन्नई के मैनेजमेंट ने इंग्लैंड के धाकड़ ऑलराउंडर बेन स्टोक्स पर तिजोरी खोलकर पैसा लुटाया था. स्टोक्स को चेन्नई ने 16.25 करोड़ की मोटी रकम देकर शामिल किया था. लेकिन इसके बाद वह आईपीएल 2023 सीजन में सिर्फ दो मैच खेलकर चोटिल हो गए और पैर में चोट के कारण वह अभी तक फिट होकर टीम में जगह नहीं बना सके हैं.
एक सप्ताह का और लगेगा समय
स्टोक्स की चोट पर अब सीएसके के कोच फ्लेमिंग ने कहा, "बेन स्टोक्स चोटिल होने के बाद अभी एक सप्ताह तक और बाहर रहेंगे और उसके बाद ही वापसी कर सकेंगे. हालांकि उनकी चोट इतनी गंभीर नहीं है और वापसी के लिए वास्तव में वह कड़ी मेहनत कर रहे हैं."
धोनी की चोट से कोई चिंता नहीं
वहीं आईपीएल के जारी सीजन में घुटने की चोट से जूझने के बावजूद बेहतरीन विकेटकीपिंग का नजारा दिखाने वाले धोनी के बारे में फ्लेमिंग ने कहा, "धोनी पूरी तरह ठीक है और वह अपनी चोट से अच्छी तरह निपट रहे हैं. उन्हें लेकर टीम में किसी चीज की चिंता नहीं है. अगर उन्हें महसूस होगा कि वह खुद ही चोट के चलते योगदान नहीं दे सकेंगे तो वह खुद बाहर हो जाएंगे."
बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने आईपीएल 2023 सीजन के 6वें मैच में चौथी जीत दर्ज की और हैदराबाद को 7 विकेट से हराया. इस जीत के साथ ही चेन्नई की टीम आठ अंकों के साथ अंकतालिका में तीसरे पायदान पर आ गई है. पिछले सीजन 2022 में 9वें पायदान पर रहने वाली चेन्नई की टीम इस साल पहले प्लेऑफ और उसके बाद खिताब पर कब्जा जमाना चाहेगी.
ये भी पढ़ें :-