इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने एशेज सीरीज (Ashes) के दूसरे टेस्ट के आखिरी दिन शतक जड़ दिया है. लॉर्ड्स के मैदान पर दोनों टीमों के बीच मुकाबला रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुका है. 32 साल के बेन स्टोक्स ने अपने टेस्ट करियर का 13वां शतक पूरा किया है. उन्होंने मैच के 56वें ओवर में कैमरन ग्रीन की गेंद पर लगातार तीन छक्के लगाए. स्टोक्स ने अंत में छक्के के साथ ही अपना शतक पूरा किया. ऐसे में स्टोक्स पहले ऐसे बैटर बन गए हैं जिन्होंने लगातार दूसरी बार तीन छक्के लगा अपना शतक पूरा किया है.
3 छक्के और शतक पूरा
स्टोक्स ने लंच से पहले स्टुअर्ट ब्रॉड के साथ 8वें विकेट के विए 50 रन का साझेदारी की. इसमें ब्रॉड का योगदान सिर्फ एक रन का था. लंच तक इंग्लैंड ने 6 विकेट के नुकसान पर 243 रन बना लिए थे और टीम को जीत के लिए 128 रन की जरूरत और थी.
ये भी पढ़ें:
Ashes 2023: कैरी ने किया जॉनी बेयरस्टो का दिमाग सन्न, स्मार्ट अंदाज में भेजा पवेलियन, इंग्लिश फैंस ने ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर को किया ट्रोल, VIDEO
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान की मांग, 688 विकेट लेने वाले गेंदबाज को अगले टेस्ट से करो बाहर