टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए एक महीने का समय बचा है. ऐसे में 1 मई तक टीम इंडिया की टी20 वर्ल्ड कप टीम का भी ऐलान हो सकता है. लेकिन इससे ठीक पहले एक बड़ी खबर आ रही है. एक्सीडेंट के बाद क्रिकेट में 15 महीने बाद वापसी करने वाले ऋषभ पंत को टीम इंडिया का नया उप कप्तान बनाया जा सकता है. इसके अलावा हार्दिक पंड्या से ये पद छीना जा सकता है. क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार नेशनल सेलेक्टर्स 1 मई को मिलने वाले हैं और इस दौरान ये फैसला लिया जाएगा क्या पंत को दोबारा टीम का उप कप्तान बनाया जा सकता है.
ऋषभ पंत बन सकते हैं टीम के नए उप कप्तान
दिसंबर 2022 में हुए कार एक्सीडेंट से पहले पंत के पास ये जिम्मेदारी थी. पंत ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ जून 2022 में टीम इंडिया की कप्तानी भी की थी. ऐसे में इस खिलाड़ी को ही टी20 वर्ल्ड कप के लिए फाइनल विकेटकीपर के तौर पर देखा जा रहा है. लेकिन पंत को लेकर ये फैसला सीधा नहीं होगा क्योंकि हार्दिक पंड्या पहले ही टीम के उप कप्तान हैं. ऋषभ पंत का पलड़ा इसलिए भी भारी है क्योंकि मुंबई इंडियंस के कप्तान के तौर पर हार्दिक पंड्या अब तक फेल रहे हैं. हार्दिक बल्ले और गेंद से भी फ्लॉप साबित हुए हैं.
हार्दिक पर उठ रहे हैं लगातार सवाल
हार्दिक पंड्या के कई फैसलों पर भी सवाल उठे हैं. हार्दिक पंड्या को फैंस और क्रिकेट एक्सपर्ट लगातार टारगेट कर रहे हैं. ऐसे में पंड्या ने टीम इंडिया की भी कप्तानी की है और पिछले वर्ल्ड कप में वो टीम के उप कप्तान भी रह चुके हैं. चूंकी पंड्या टीम में तो स्टार ऑलराउंडर के तौर पर शामिल होंगे लेकिन वो टीम के उप कप्तान बनेंगे या नहीं फिलहाल इसकी जानकारी नहीं है.
ये भी पढ़ें: