बड़ी खबर: हार्दिक पंड्या से छिन सकती है टी20 वर्ल्ड कप की उप- कप्तानी, IPL में वापसी करने वाले घातक बल्लेबाज को मिलेगी जिम्मेदारी

बड़ी खबर: हार्दिक पंड्या से छिन सकती है टी20 वर्ल्ड कप की उप- कप्तानी, IPL में वापसी करने वाले घातक बल्लेबाज को मिलेगी जिम्मेदारी
प्रैक्टिस के दौरान दौड़ लगाते हार्दिक पंड्या

Story Highlights:

Hardik Pandya: हार्दिक पंड्या से टी20 वर्ल्ड कप की उप कप्तानी भी ली जा सकती है

Hardik Pandya: हार्दिक की जगह ऋषभ पंत को ये जिम्मेदारी मिल सकती है

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए एक महीने का समय बचा है. ऐसे में 1 मई तक टीम इंडिया की टी20 वर्ल्ड कप टीम का भी ऐलान हो सकता है. लेकिन इससे ठीक पहले एक बड़ी खबर आ रही है. एक्सीडेंट के बाद क्रिकेट में 15 महीने बाद वापसी करने वाले ऋषभ पंत को टीम इंडिया का नया उप कप्तान बनाया जा सकता है. इसके अलावा हार्दिक पंड्या से ये पद छीना जा सकता है. क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार नेशनल सेलेक्टर्स 1 मई को मिलने वाले हैं और इस दौरान ये फैसला लिया जाएगा क्या पंत को दोबारा टीम का उप कप्तान बनाया जा सकता है.

ऋषभ पंत बन सकते हैं टीम के नए उप कप्तान


दिसंबर 2022 में हुए कार एक्सीडेंट से पहले पंत के पास ये जिम्मेदारी थी. पंत ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ जून 2022 में टीम इंडिया की कप्तानी भी की थी. ऐसे में इस खिलाड़ी को ही टी20 वर्ल्ड कप के लिए फाइनल विकेटकीपर के तौर पर देखा जा रहा है. लेकिन पंत को लेकर ये फैसला सीधा नहीं होगा क्योंकि हार्दिक पंड्या पहले ही टीम के उप कप्तान हैं. ऋषभ पंत का पलड़ा इसलिए भी भारी है क्योंकि मुंबई इंडियंस के कप्तान के तौर पर हार्दिक पंड्या अब तक फेल रहे हैं. हार्दिक बल्ले और गेंद से भी फ्लॉप साबित हुए हैं.

हार्दिक पर उठ रहे हैं लगातार सवाल


हार्दिक पंड्या के कई फैसलों पर भी सवाल उठे हैं. हार्दिक पंड्या को फैंस और क्रिकेट एक्सपर्ट लगातार टारगेट कर रहे हैं. ऐसे में पंड्या ने टीम इंडिया की भी कप्तानी की है और पिछले वर्ल्ड कप में वो टीम के उप कप्तान भी रह चुके हैं. चूंकी पंड्या टीम में तो स्टार ऑलराउंडर के तौर पर शामिल होंगे लेकिन वो टीम के उप कप्तान बनेंगे या नहीं फिलहाल इसकी जानकारी नहीं है.

 

ये भी पढ़ें:

बड़ी खबर: ऑस्ट्रेलिया की टी20 वर्ल्ड कप स्क्वॉड में स्टीव स्मिथ को जगह नही, जैक-फ्रेजर मैक्गर्क और पंजाब किंग्स के सितारे का भी टूटा दिल!

CSK vs SRH: एमएस धोनी के दिमाग के आगे हेड की हवाबाजी खत्म, इस रणनीति से किया शिकार कि काव्या मारन भी रह गई हैरान, VIDEO

T20WC: सेलेक्टर्स ने नहीं बल्कि इन दो बच्चों ने किया न्यूजीलैंड टीम का ऐलान, कीवी टीम के साथ साउथ अफ्रीका ने भी कर दी जर्सी लॉन्च