इंडियन प्रीमियर लीग और 2024 लोकसभा चुनाव एक बार फिर आमने सामने हैं. चौथी बार ऐसा हो रहा है जब चुनावों के चलते टूर्नामेंट को विदेश में शिफ्ट करने की बात की जा रही है. चुनाव की शुरुआत 19 अप्रैल से हो रही है जबकि इसके नतीजे 4 जून को आएंगे. आईपीएल मैच भी इसी दौरान खेले जाने हैं. और बीसीसीआई के लिए ये बेहद मुश्किल है कि वो टूर्नामेंट को विदेश में शिफ्ट करे. पहले हाफ का शेड्यूल जारी कर दिया गया है जो भारत में होगा. लेकिन दूसरे हाफ को लेकर कहा जा रहा था कि इसे यूएई शिफ्ट किया जा सकता है. अब बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने बड़ा बयान दे दिया है. जय शाह ने कहा कि ऐसा बिल्कुल नहीं होगा और पूरा टूर्नामेंट भारत में ही खेला जाएगा.
विदेश में नहीं होगा आईपीएल का आयोजन
क्रिकबज से बात करते हुए, जय शाह ने बीसीसीआई के जरिए आईपीएल 2024 के दूसरे भाग को भारत के बाहर ट्रांसफर करने की रिपोर्ट का खंडन किया. एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि बीसीसीआई के टॉप अधिकारी लीग के दूसरे चरण के आयोजन की संभावनाएं तलाशने के लिए यूएई में हैं. लेकिन बीसीसीआई सचिव ने इन दावों का खंडन किया है. उन्होंने साफ कर दिया कि, नहीं, इसे विदेश नहीं ले जाया जाएगा.
बता दें कि आईपीएल अध्यक्ष अरुण धूमल ने भी शनिवार को उन अटकलों को खारिज कर दिया कि देश में 19 अप्रैल से 1 जून के बीच होने वाले आम चुनावों के कारण लीग को संयुक्त अरब अमीरात में स्थानांतरित किया जाएगा. चुनावों के कारण आईपीएल को अमीरात में स्थानांतरित किए जाने की खबरें अफवाहें थीं.
ये भी पढ़ें: