T20 World Cup 2024 : रोहित शर्मा की कप्तानी और राहुल द्रविड़ को कोचिंग में टीम इंडिया एक बार फिर से आईसीसी ट्रॉफी जीतने को बेताब है. साल 2013 के बाद से लेकर भी तक टीम इंडिया का आईसीसी टूर्नामेंट में प्रदर्शन तो दमदार रहा लेकिन एक भी बार भारतीय टीम खिताब पर कब्जा नहीं जमा सकी है. इस कड़ी में टीम इंडिया कई बार सेमीफाइनल व फाइनल मैच हार चुकी है. जिसके चलते वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज ब्रायन लारा ने टीम इंडिया को चेतावनी देते हुए बड़ा बयान दे डाला.
ब्रायन लारा ने क्या कहा ?
रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया के टी20 वर्ल्ड कप जीतने को लेकर ब्रायन लारा ने हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत में कहा,
मैं उम्मीद करता हूं कि टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ सभी खिलाड़ियों को एकजुट करेंगे और भारत के वर्ल्ड कप जीत के प्लान को मैदान में उतार सकेंगे.
राहुल द्रविड़ की निगरानी में 3 बार आईसीसी ट्रॉफी जीतने से चूकी टीम इंडिया
टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने भारतीय टीम का कार्यभार साल 2021 में संभाला था. उनके कार्यकाल में टीम इंडिया अभी तक साल 2022 के टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल और उसके बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल जबकि पिछले साल उसे घर में खेले जाने वाले वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में हार का सामना करना पड़ा था. ऐसे में राहुल द्रविड़ अब भारत को बतौर कोच अपने आखिरी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में आईसीसी ट्रॉफी जिताना चाहेंगे.
ये भी पढ़ें :-