चेन्नई सुपर किंग्स को उनके ही नेट बॉलर ने डुबोया, कोच बोले- आज तक है उसे नहीं ले पाने का मलाल, मोटी रकम देने को थे तैयार

चेन्नई सुपर किंग्स को उनके ही नेट बॉलर ने डुबोया, कोच बोले- आज तक है उसे नहीं ले पाने का मलाल, मोटी रकम देने को थे तैयार

चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के मुख्य कोच स्टीफन फ्लेमिंग (Stephen Fleming) ने कहा कि आईपीएल नीलामी में पूर्व नेट गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakravarthy) को नहीं खरीद पाने का मलाल उन्हें आज तक है. चक्रवर्ती कुछ साल तक चेन्नई के नेट गेंदबाज रहे और कप्तान महेंद्र सिंह धोनी समेत चेन्नई के बल्लेबाजों को काफी परेशान किया. चेपॉक पर आईपीएल का अपना पहला मैच खेलते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स के स्पिनर ने अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई. फ्लेमिंग ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘वरुण को खोने का मलाल हमें आज तक है. उसने कई साल हमें नेट पर परेशान किया. हम नीलामी में उसे खरीद नहीं सके.’

 

चक्रवर्ती को पंजाब किंग्स ने 2019 में आठ करोड़ 40 लाख रुपये में खरीदा और 2020 में केकेआर ने उसे चार करोड़ में खरीदने के बाद टीम में ही रखा है. फ्लेमिंग ने कहा, 'तमिलनाडु के खिलाड़ी सभी टीमों का हिस्सा हैं ऐसे में वे उसे अच्छे से जानते थे. हम उसे एक सीक्रेट के तौर पर नहीं रख पाए. जब वह नेट्स में हमारे खिलाफ बॉलिंग किया करता था तब हम उसकी प्रतिभा को लेकर काफी उत्साहित थे. इस साल हम उसके लिए मोटी रकम देने को तैयार थे. उसने आज काफी अच्छी बॉलिंग की. वह एक शानदार खिलाड़ी है.'

 

रविवार (14 मई) को मिली हार के बारे में फ्लेमिंग ने कहा कि उनकी टीम हालात को बखूबी भांप नहीं सकी. उन्होंने कहा, ‘हम हालात को पढ़ने में नाकाम रहे. बल्लेबाजों के लिए यह कठिन मैच था. विकेट में शुरुआत में काफी उछाल थी जो धीरे-धीरे खत्म हो गई. हम इन नए हालात में खेलना अभी भी सीख रहे हैं.’

 

चेन्नई की कंडीशन कर रही परेशान

 

चेन्नई की टीम दो साल बाद अपने घरेलू मैदान पर लौटी है और फ्लेमिंग का मानना है कि उनकी टीम अभी भी चेपॉक के हालात के हिसाब से खुद को ढाल रही है. 2019 की तुलना में अभी की पिच अलग है. उन्होंने कहा, 'मैं जोर दिया था कि जब हम गए थे यह उससे अलग है. हमने इसे समझने के लिए काफी मेहनत की है. इसलिए पहले जो कुछ भी हुआ उसका कोई मतलब नहीं रहा. यहां 200 के ऊपर के स्कोर बने हैं तो 145 भी बने हैं. इसलिए काफी अलग-अलग हालात दिखे हैं.'

 

ये भी पढ़ें

59 रन पर ऑल आउट हुई राजस्थान तो कोहली ने लिए मजे, कहा- 'मैं गेंदबाजी करता तो 40 भी नहीं बनते', VIDEO
IPL 2023: मीटिंग में लेट पहुंचा मुंबई इंडियंस का युवा बल्लेबाज तो मिली अनोखी सजा, एयरपोर्ट पर करना पड़ा ऐसा, लोग भी हुए हैरान
IPL 2023: इन तीन टीमों ने CSK का किया डब्बा गोल, घर में घुसकर खत्म की बादशाहत