आईपीएल लीग क्रिकेट का सबसे बड़ा मंच है. दुनिया का हर एक खिलाड़ी इस लीग में खेलना चाहता है. लेकिन कई बार इंटरनेशनल मुकाबलों के कारण या तो वह इसमें भाग नहीं ले पाता या फिर उसे बीच में ही टूर्नामेंट को छोड़ना पड़ता है. आईपीएल 2024 में इंग्लैंड के खिलाड़ियों के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ था. प्लेऑफ से पहले उन्हें पाकिस्तान के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज के लिए इंग्लैंड वापस जाना पड़ा था. जिसके बाद जॉस बटलर ने आईपीएल के लिए स्पेशल विंडो की मांग की थी. अब क्रिस गेल का भी इस मामले पर कुछ ऐसा ही मानना है.
आईपीएल के लिए स्पेशल विंडो
क्रिस गेल ने लीग क्रिकेट और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के बीच टकराव को रोकने के लिए एक समाधान पेश किया है. आईपीएल का उदाहरण देते हुए गेल ने लीग टूर्नामेंट के लिए एक स्पेशल विंडो बनाने की वकालत की है. उन्होंने दाफा न्यूज के साथ बातचीत में कहा,
कोई भी भारत से बात नहीं कर सकता. भारत क्रिकेट चलाता है, आप जानते हैं? यह एक तथ्य है. भारत से कौन बात करने जा रहा है? भारत को कौन चुनौती देने जा रहा है? कोई नहीं. वे क्रिकेट को नियंत्रित करते हैं.
बता दें कि क्रिस गेल आईपीएल इतिहास के सबसे बड़े खिलाड़ियों में से एक हैं. उन्होंने 2009 में कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ आईपीएल में डेब्यू किया था और उन्होंने आखिरी सीजन 2021 में पंजाब किंग्स के लिए खेला था. इस दौरान उन्होंने 142 मैचों में 4965 रन बनाए.
ये भी पढ़ें: