आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का शेड्यूल (ICC Cricket World Cup 2023 Schedule) जारी हो गया है. टूर्नामेंट का आगाज 5 अक्टूबर को इंग्लैंड-न्यूजीलैंड के मैच के साथ होगा. फाइनल 19 नवंबर को अहमदाबाद में खेला जाएगा. भारत वर्ल्ड कप में अपने अभियान का आगाज 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करेगा और यह मैच चेन्नई में होगा. पाकिस्तान से साथ उसकी टक्कर 15 अक्टूबर को अहमदाबाद में नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. टूर्नामेंट में कुल 10 टीमें खेल रही हैं और कुल 48 मैच खेले जाएंगे. 10 शहरों में वर्ल्ड कप के मैच कराए जाएंगे. इसके तहत हैदराबाद, अहमदाबाद, धर्मशाला, दिल्ली, चेन्नई, लखऩऊ, पुणे, बेंगलुरु, मुंबई और कोलकाता में मैच होंगे. फाइनल अहमदाबाद में होगा जबकि पहला सेमीफाइनल 15 नवंबर को मुंबई और दूसरा 16 को कोलकाता में होगा.
आईसीसी और बीसीसीआई ने मुंबई में शेड्यूल जारी किया. इस बार शेड्यूल जारी होने में देरी हुई है और इसकी कई वजह रही हैं. आमतौर पर वर्ल्ड कप जैसे इवेंट का शेड्यूल साल भर आ जाया करता है. इस बार वर्ल्ड कप शुरू होने से 100 दिन शेड्यूल सामने आया है. वर्ल्ड कप का आगाज होने से पहले टीमों के बीच वॉर्म अप मुकाबले होंगे. इसके तहत गुवाहाटी, तिरुवनंतपुरम और हैदराबाद में 29 सितंबर से 3 अक्टूबर के बीच मैच होंगे.
वर्ल्ड कप 2023 के लीग स्टेज में कितने मैच हैं
वर्ल्ड कप 2023 के लीग स्टेज में 45 मुकाबले होंगे. यह 5 अक्टूबर से 12 नवंबर के बीच खेले जाएंगे. आखिरी लीग मैच में इंग्लैंड और पाकिस्तान पुणे में खेलेंगे. इस बार भी टूर्नामेंट 2019 वाले फॉर्मेट में खेला जाएगा जहां पर हरेक टीम एकदूसरे से एक-एक बार खेलेगी. जो चार टीमें सबसे ऊपर रहेंगी वह सेमीफाइनल में जाएंगी. भारत ने इस टूर्नामेंट के लिए मेजबान के तौर पर क्वालिफाई किया. अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, बांग्लादेश, पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका ने वर्ल्ड कप सुपर लीग में टॉप-8 में रहते हुए जगह बनाई है. बाकी दो जगह के लिए जिम्बाब्वे में क्वालिफायर्स खेले जा रहे हैं.
वर्ल्ड कप 2023 का पूरा शेड्यूल
पहला मैच- इंग्लैंड vs न्यूजीलैंड (5 अक्टूबर, अहमदाबाद)
दूसरा मैच- पाकिस्तान vs क्वालिफायर 1 (6 अक्टूबर, हैदराबाद)
तीसरा मैच- बांग्लादेश vs अफगानिस्तान (7 अक्टूबर, धर्मशाला)
चौथा मैच- साउथ अफ्रीका vs क्वालिफायर 2 (7 अक्टूबर, दिल्ली)
पांचवां मैच- भारत vs ऑस्ट्रेलिया (8 अक्टूबर, चेन्नई)
छठा मैच- न्यूजीलैंड vs क्वालिफायर 1 (9 अक्टूबर, हैदराबाद)
सातवां मैच- इंग्लैंड vs बांग्लादेश (10 अक्टूबर, धर्मशाला)
आठवां मैच- भारत vs अफगानिस्तान (दिल्ली, 11 अक्टूबर)
नौवां मैच- पाकिस्तान vs क्वालिफायर 2 (हैदराबाद, 12 अक्टूबर)
10वां मैच- ऑस्ट्रेलिया vs साउथ अफ्रीका (लखनऊ, 13 अक्टूबर)
11वां मैच- इंग्लैंड vs अफगानिस्तान (दिल्ली, 14 अक्टूबर
12वां मैच- न्यूजीलैंड vs बांग्लादेश (चेन्नई, 14 अक्टूबर)
13वां मैच- भारत vs पाकिस्तान (अहमदाबाद, 15 अक्टूबर)
14वां मैच- ऑस्ट्रेलिया vs क्वालिफायर 2 (लखनऊ, 16 अक्टूबर)
15वां मैच- साउथ अफ्रीका vs क्वालिफायर 1 (धर्मशाला, 17 अक्टूबर)
16वां मैच- न्यूजीलैंड vs अफगानिस्तान, (चेन्नई, 18 अक्टूबर)
17वां मैच- भारत vs बांग्लादेश (पुणे, 19 अक्टूबर)
18वां मैच- ऑस्ट्रेलिया vs पाकिस्तान (बेंगलुरु, 20 अक्टूबर)
19वां मैच- इंग्लैंड vs साउथ अफ्रीका (मुंबई, 21 अक्टूबर)
20वां मैच- क्वालिफायर 1 vs क्वालिफायर 2 (लखनऊ, 21 अक्टूबर)
21वां मैच- भारत vs न्यूजीलैंड (धर्मशाला, 22 अक्टूबर)
22वां मैच- पाकिस्तान vs अफगानिस्तान (चेन्नई, 23 अक्टूबर)
23वां मैच- साउथ अफ्रीका vs बांग्लादेश (मुंबई, 24 अक्टूबर)
24वां मैच- ऑस्ट्रेलिया vs क्वालिफायर 1 (दिल्ली, 25 अक्टूबर)
25वां मैच- इंग्लैंड vs क्वालिफायर 2 (बेंगलुरु, 26 अक्टूबर)
26वां मैच- पाकिस्तान vs साउथ अफ्रीका (चेन्नई, 27 अक्टूबर)
27वां मैच- क्वालिफायर 1 vs बांग्लादेश (कोलकाता, 28 अक्टूबर)
28वां मैच- ऑस्ट्रेलिया vs न्यूजीलैंड (धर्मशाला, 28 अक्टूबर)
29वां मैच- भारत vs इंग्लैंड (लखनऊ, 29 अक्टूबर)
30वां मैच- अफगानिस्तान vs क्वालिफायर 2 (पुणे, 30 अक्टूबर)
31वां मैच- पाकिस्तान vs बांग्लादेश (कोलकाता, 31 अक्टूबर
32वां मैच- न्यूजीलैंड vs साउथ अफ्रीका (पुणे, 1 नवंबर)
33वां मैच- भारत vs क्वालिफायर 1 (मुंबई, 2 नवंबर)
34वां मैच- क्वालिफायर 1 vs अफगानिस्तान (लखनऊ, 3 नवंबर)
35वां मैच- इंग्लैंड vs ऑस्ट्रेलिया (अहमदाबाद, 4 नवंबर)
36वां मैच- न्यूजीलैंड vs पाकिस्तान (बेंगलुरु, 4 नवंबर)
37वां मैच- भारत vs साउथ अफ्रीका (कोलकाता, 5 नवंबर)
38वां मैच- बांग्लादेश vs क्वालिफायर 2 (दिल्ली, 6 नवंबर)
39वां मैच- ऑस्ट्रेलिया vs अफगानिस्तान (मुंबई, 7 नवंबर)
40वां मैच- इंग्लैंड vs क्वालिफायर 1 (पुणे, 8 नवंबर)
41वां मैच- न्यूजीलैंड vs क्वालिफायर 2 (बेंगलुरु, 9 नवंबर)
42वां मैच- साउथ अफ्रीका vs अफगानिस्तान (अहमदाबाद, 10 नवंबर)
43वां मैच- भारत vs क्वालिफायर 1 (बेंगलुरु, 11 नवंबर)
44वां मैच- इंग्लैंड vs पाकिस्तान (कोलकाता, 12 नवंबर)
45वां मैच- ऑस्ट्रेलिया vs बांग्लादेश (पुणे, 12 नवंबर)
वर्ल्ड कप 2023 नॉक आउट मैच का शेड्यूल
पहला सेमीफाइनल- मुंबई, 15 नवंबर
दूसरा सेमीफाइनल- कोलकाता, 16 नवंबर
फाइनल- अहमदाबाद, 19 नवंबर (सभी नॉकआउट मैच दोपहर 2 बजे से शुरू होंगे)
ये भी पढ़ें
India ODI World Cup 2023 schedule: 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगा भारत, पाकिस्तान से इस दिन होगी टक्कर, टीम इंडिया के सभी 9 मैचों का शेड्यूल यहां
Logan Van Beek: 2 देशों में नौकरी, 2 खेलों में वर्ल्ड कप खेला, ऑफ सीजन में इंटरनेशनल क्रिकेट, 71 साल पहले नाना वेस्ट इंडीज के लिए खेले, अब उसी टीम को धोया
Indian Team New Chief Selector: रेस में सबसे आगे 2007 वर्ल्ड कप जीतने वाला सूरमा, BCCI दुगुनी सैलरी देने को भी तैयार!