आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स की पहचान ऐसी टीम की रही है जो लगातार अच्छा प्रदर्शन करती है और हमेशा खिताब जीतने की सबसे बड़ी दावेदार होती है. महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली यह टीम अभी तक चार बार खिताब जीत चुकी है. साथ ही उसने 13 बार प्लेऑफ में जगह बनाई है. चेन्नई की एक और खास पहचान खिलाड़ियों की इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी से जुड़ी हुई है. जो खिलाड़ी अपने-अपने देशों की नेशनल टीमों से बाहर हो जाते हैं वे सीएसके का हिस्सा बनने के बाद फिर से वापसी करने में सफल होते हैं. ताजा उदाहरण अजिंक्य रहाणे का है. उन्हें आईपीएल 2023 में चेन्नई के लिए जोरदार खेल दिखाने के बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए भारतीय टीम में फिर से चुना गया है.
आईपीएल 2023 में रहाणे ने 200 के आसपास की स्ट्राइक रेट से रन बनाए. उन्होंने इस सीजन में पांच मैच खेले हैं और 52.25 की औसत और 199.05 की स्ट्राइक रेट से 209 रन बनाए हैं. वे अभी तक दो अर्धशतक ठोक चुके हैं. साथ ही 11 छक्के वे लगा चुके हैं. इससे पहले कभी उन्होंने इस तरह का खेल आईपीएल में नहीं दिखाया था. रहाणे ने रणजी सीजन 2022-23 में भी अच्छा खेल खेला था. इस तरह रणजी और आईपीएल में दमदार प्रदर्शन के बूते टीम इंडिया में उनकी वापसी के रास्ते खुल गए. यह पहला मौका नहीं है जब सीएसके में खेलते हुए किसी क्रिकेटर ने इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी की है.
वो खिलाड़ी जो चेन्नई सुपर किंग्स में खेलकर इंटरनेशनल क्रिकेट में वापस गए
आशीष नेहरा
बाएं हाथ का यह तेज गेंदबाज 2011 वर्ल्ड कप के बाद टीम इंडिया से बाहर हो गया था. बाद में वे 2014 और 2015 में चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से आईपीएल खेले. यहां पर अच्छे प्रदर्शन की बदौलत 2016 टी20 वर्ल्ड कप से पहले भारतीय टीम में आए. वे टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय बॉलिंग के मुखिया थे. 2017 में उन्होंने संन्यास लिया.
अंबाती रायडू
दाएं हाथ का यह बल्लेबाज आईपीएल में कई सालों तक मुंबई इंडियंस में रहा. इसके बाद 2018 में वे चेन्नई सुपर किंग्स में शामिल हो गए. जब वे इस टीम में आए तब भारतीय टीम से बाहर चल रहे थे. जून 2016 के बाद उन्हें टीम इंडिया में नहीं चुना गया था. मगर सीएसके के लिए 2018 में खेलते हुए उन्होंने 600 से ऊपर रन बनाए. इस खेल की बदौलत वे टीम इंडिया में वापसी करने में सफल रहे. वे 2019 वर्ल्ड कप के लिए चुने जाने के दावेदार भी थे. मगर उनकी जगह विजय शंकर को चुना गया जिस पर काफी बवाल हुआ था.
शार्दुल ठाकुर
इस तेज गेंदबाज के लिए भी चेन्नई सुपर सिंग्स में खेलना वरदान लाया. शार्दुल 2018 में इस टीम का हिस्सा बने थे. तब चेन्नई ने आईपीएल जीता और शार्दुल भारतीय टीम के अहम किरदार बन गए.
जॉश हेजलवुड
ऑस्ट्रेलिया के इस धाकड़ गेंदबाज ने 2013 में टी20 इंटरनेशनल डेब्यू किया था. मगर 2016 के बाद वे टीम से बाहर थे. 2020 में चेन्नई सुपर किंग्स ने उन्हें लिया. इस टीम के लिए उन्होंने अच्छा खेल दिखाया. नतीजा रहा कि उन्हें ऑस्ट्रेलिया की टी20 टीम में भी शामिल कर लिया गया. अब वे ऑस्ट्रेलिया के लिए तीनों फॉर्मेट खेलते हैं.